- Home
- Entertainment
- Bollywood
- Saiyaara की आंधी में ढहा 'छावा' का किला, भारी अंतर से पछाड़ते हुए इस मामले में बनी No. 1
Saiyaara की आंधी में ढहा 'छावा' का किला, भारी अंतर से पछाड़ते हुए इस मामले में बनी No. 1
Saiyaara Vs Chhaava: 'सैयारा' ने बॉक्स ऑफिस पर धाक जमाकर रखी है। 10 दिन में भारत में इस फिल्म का कलेक्शन 250 करोड़ के करीब पहुंच गया है। लगातार रिकॉर्ड तोड़ती जा रही 'सैयारा' ने अब एक मामले साल की सबसे कमाऊ फिल्म 'छावा' को पीछे छोड़ दिया है।

साल की सबसे कमाऊ फिल्म 'छावा' पर भारी 'सैयारा'
अहान पांडे और अनीत पड्डा स्टारर 'सैयारा' 2025 की सबसे कमाऊ फिल्म 'छावा' पर भारी पड़ गई है। हालांकि, कमाई के मामले में अभी 'सैयारा' 'छावा' से बेहद पीछे है। लेकिन प्रॉफिट के मामले में यह विक्की कौशल स्टारर फिल्म से आगे निकलकर साल की सबसे ज्यादा मुनाफे वाली फिल्म बन गई है, वह भी अच्छे-खासे अंतर से।
'सैयारा' का प्रॉफिट 10 दिन में 400 फीसदी से ज्यादा
मोहित सूरी के निर्देशन में बनी 'सैयारा' ने 10 दिन में 400 फीसदी से ज्यादा का प्रॉफिट उठाया है। फिल्म का बजट तकरीबन 45 करोड़ रुपए है और 10 दिन में इसने लगभग 247.25 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है। बजट निकालने के बाद इस फिल्म का रेवेन्यू 202.25 करोड़ रुपए हुआ। यह बजट के मुकाबले 449 फीसदी से ज्यादा है।
'छावा' का बॉक्स ऑफिस पर प्रॉफिट कितना है?
लक्ष्मण राम उतेकर के निर्देशन में बनी 'छावा' का बजट लगभग 130 करोड़ रुपए बताया जाता है। इस फिल्म ने भारत में तकरीबन 615.39 करोड़ रुपए की कमाई की। बजट के खिलाफ इसका रेवेन्यू 485.39 करोड़ रुपए हुआ, जो लागत की तुलना में 373% है। विक्की कौशल स्टारर यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ऑलटाइम ब्लॉकबस्टर साबित हुई।
मोहित सूरी की मोस्ट प्रॉफिटेबल फिल्म को पछाड़ने को तैयार 'सैयारा'
मोहित सूरी की सबसे ज़्यादा प्रॉफिट वाली फिल्म 'आशिकी 2' है। 2013 में रिलीज हुई इस फिल्म में आदित्य रॉय कपूर और श्रद्धा कपूर लीड रोल में थे। सिर्फ 12 करोड़ रुपए में बनी इस फिल्म ने 85.40 करोड़ रुपए कमाए और 73.40 करोड़ का रिटर्न दिया, जो लागत के मुकाबले 612 फीसदी था। 'सैयारा' की कमाई की रफ़्तार को देख यह साफ़ कहा जा सकता है कि इसी हफ्ते यह 'आशिकी 2' को पछाड़ मोहित सूरी की सबसे ज्यादा प्रॉफिट वाली फिल्म बन सकती है।
क्या बीते 10 साल की मोस्ट प्रॉफिटेबल फिल्म बनेगी 'सैयारा'?
'सैयारा' धुआंधार कमाई करते हुए मेकर्स को जबरदस्त प्रॉफिट दे रही है। लेकिन क्या यह बीते 10 साल की मोस्ट प्रॉफिटेबल फिल्म बन पाएगी। अभी 2022 में रिलीज हुई 'द कश्मीर फाइल्स' के नाम यह रिकॉर्ड है। विवेक रंजन अग्निहोत्री के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अनुपम खेर लीड रोल में दिखे थे। 20 करोड़ में बनी इस फिल्म ने लाइफटाइम 252.50 करोड़ का कलेक्शन किया। फिल्म ने मेकर्स को को 232.50 करोड़ रुपए का प्रॉफिट दिया, जो बजट की तुलना में 1162 फीसदी है।