महेश भूपति को लारा दत्ता से हो गया था प्यार, टेनिस स्टार ने श्वेता जयशंकर को तलाक देकर की थी दूसरी शादी

एंटरटेनमेंट डेस्क । लारा दत्ता एक फेमस एक्ट्रेस हैं तो महेश भूपति देश की गिनती देश के टॉप टेनिस स्टार में की जाती है। दोनों आज अपनी एनीवर्सरी सेलीब्रेट कर रहे हैं। दोनों की लव स्टोरी मेंकाफी ट्विस्ट आए, लेकिन सारी अड़चनों को दूर करके वे एक हो गए।

 

Rupesh Sahu | Published : Feb 15, 2023 7:29 PM IST
15
दो अलग- अलग फील्ड से लारा- भूपति

लारा दत्ता  एक्टिंग और ग्लैमर की दुनिया से हैं, तो वहीं महेश भूपति ने टेनिस में अपना नाम बनाया है। 
दो अलग- अलग फील्ड के होने के बावजूद दोनों के दिल मिले और उन्होंने इसे अंजाम तक भी पहुंचाया। 

25
दोनों सेलेब्रिटी ने हासिल की उपलब्धियां

 महेश भूपति ने भारत को पहला ग्रैंड स्लैम अवार्ड दिलाया था । वहीं लारा दत्ता ने साल 2000 में मिस यूनिवर्स का खिताब जीतकर भारत का नाम रोशन किया था ।  

35
लारा आई पसंद तो श्वेता को दिया तलाक

महेश भूपति  ने साल 2002 में श्वेता जयशंकर से शादी की थी, लेकिन लारा को देखने के बाद उन्होंने अपनी पत्नी को तलाक देने का फैसला कर लिया था।
 

45
बिजनेस मीटिंग में हुई थी मलाकात

दरअसल एक बिजनेस मीटिंग के लिए महेश भूपति और लारा दत्ता मिले थे। दोनों के बीच बातों का सिलसिला शुरु हुआ, फिर प्यार परवान चढ़ा, इसके बाद दोनों ने सात फेरों के बंधन में बंधने का फैसला कर लिया था । 
 

55
दोनों की बेटी का नाम है सायरा

महेश ने पहले श्वेता जयशंकर को तलाक दिया इसके बाद लारा दत्ता के साथ  साल 2011 में शादी की थी। दोनों की एक बेटी सायरा भूपति है, सायरा का जन्म 20 जनवरी, 2012 को हुआ था।
 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos