Agneepath @ 33 : इसलिए ठूसी गई थी अमिताभ बच्चन के मुंह में रुई, एक्ट्रेस संग बेड सीन से किया था मना

एंटरटेनमेंट डेस्क. अमिताभ बच्चन की फिल्म अग्निपथ को 33 साल पूरे हो गए हैं। फिल्म 16 फवरी 1990 को रिलीज हुई थी। फिल्म को दर्शकों जिस वजजह से पसंद नहीं किया वो भी बिग बी की आवाज। फिल्म में उन्होंने आवाज बदलकर डायलॉग्स बोले थे। नीचे पढे़ं 7 फैक्ट्स…

Rakhee Jhawar | Published : Feb 15, 2023 2:32 PM IST
17

फैक्ट-1
डायरेक्टर मुकुल आनंद ने अमिताभ बच्चन को लेकर फिल्म अग्निपथ बनाई और साथ ही इसमें कुछ एक्सपेरिमेंट भी किए। आपको जानकर हैरानी होगी कि फिल्म की शूटिंग के दौरान अमिताभ बच्चन के मुंह में रुई ठूसी गई थी ताकि उनके गाल पिचके नहीं दिखे। और आवाज भी थोड़ी अलग निकले। हालांकि, फिल्म में बिग बी के स्टाइल को खास पसंद नहीं किया गया था। 

27

फैक्ट-2
कहा जाता है कि फिल्म में एक सीन है जब अमिताभ बच्चन अपनी मां के घर से निकाल दिए जाने के बाद वो फिल्म में नर्स का रोल करने वाली माधवी के घर पहुंचते हैं। इस दौरान एक बेड सीन फिल्माया जाना था। हालांकि, बिग बी उस सीन के लिए कम्फर्टेबल नहीं थे और उन्होंने इसे करने से डायरेक्टर को मना कर दिया था। 

37

फैक्ट-3
रिपोर्ट्स की मानें तो गाना जुम्मा चुम्मा दे दे.. इसी फिल्म के लिए तैयार किया गया था। हालांकि, डायरेक्टर को लगा कि फिल्म में यह गाना अमिताभ बच्चन पर बिल्कुल भी सूट नहीं करेगा, इसलिए इसका यूज नहीं किया। हां, लेकिन बाद में इस गाने को बिग बी की ही फिल्म हम में लिया गया और ये काफी फेमस हुआ।

47

फैक्ट-4
शायद कम ही लोग जानते है अमिताभ बच्चन और डैनी डेंजोंगप्पा की साथ में ये पहली फिल्म थी। इस फिल्म से पहले डैनी को बिग बी की फिल्में शोले और कुली भी ऑफर हुई थी, लेकिन बिजी शेड्यूल की वजह से डैनी काम नहीं कर पाए थे। कहा जाता है कि बिग बी और डैनी ने करीब-करीब साथ ही में करियर की शुरुआत की थी। 

57

फैक्ट-5
अग्निपथ में विलेन का किरदार डैनी ने निभाया था। फिल्म में उनके कैरेक्टर के नाम पर काफी वक्त तक चर्चा होने के बाद कांचा चीना नाम फाइनल किया गया था। और आपको बता दें कि ये नाम डैनी ने ही सजेक्ट किया था, जो डायरेक्टर को बहुत पसंद आया था। 
 

67

फैक्ट- 6
अमिताभ बच्चन और टीनू आनंद यूं तो हम उम्र ही है, लेकिन अग्निपथ में टीनू को बिग बी से बड़ी उम्र का दिखाया गया था। कहा जाता है कि टीनू ने खुद को बिग बी से बड़ा दिखाने के लिए अपना सिर तक मुंडवा लिया था। दोनों की यह साथ वाली पहली फिल्म थी। हालांकि, इससे पहले बिग बी ने टीनू आनंद के डायरेक्शन में कुछ फिल्मों में काम किया था। 

77

फैक्ट- 7
फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती ने कृष्णन अय्यर नाम के कैरेक्टर का रोल प्ले किया था। बता दें कि यह किरदार रियल लाइफ में उनके एक दोस्त से इन्सपायर्ड था। कहा जाता है कि करियर के शुरुआती दिनों में मिथुन अपने इसी दोस्त के साथ रूम शेयर करते थे।

ये भी पढ़ें..
बॉलीवुड का FLOP डायरेक्टर, 30 साल के करियर में बनाई 11 फिल्में, 2 को छोड़ सभी BOX OFFICE पर ढेर

कईयों का करियर संवारने वाला YashRaj अपने ही घर के चिराग को नहीं बचा पाया FLOP होने से, जानें क्यों

दयाबेन को याद कर इमोशनल हुए Taarak Mehta के जेठालाल, दिशा वकानी की वापसी पर दिया ये इशारा

Jodha Akbar के लिए हथनियों का भी हुआ था ऑडिशन, पढ़ें ऐश्वर्या राय-ऋतिक रोशन की मूवी से जुड़े 6 FACTS

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos