कार्तिक आर्यन की 'शहजादा' ने रिलीज से पहले ही लूटा बॉक्स ऑफिस का ताज, कर ली इतनी कमाई

Published : Feb 15, 2023, 09:43 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) स्टारर फिल्म 'शहजादा' 17 फ़रवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। लेकिन इससे पहले ही इसने बजट की 76 फीसदी रिकवरी कर ली है। रिपोर्ट्स के मुताबिक़, फिल्म ने यह कमाई डिजिटल, सैटेलाइट जैसे राइट्स से की है।

PREV
16

बताया जा रहा है कि फिल्म ने अलग-अलग राइट्स की बिक्री से लगभग 65 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है। फिल्म के म्यूजिक राइट्स और सैटेलाइट राइट्स 10-10 करोड़ रुपए में बिके हैं। 

26

दूसरी ओर फिल्म के OTT राइट्स का सौदा नेटफ्लिक्स के साथ किया गया है। इसके लिए प्लेटफॉर्म ने लगभग 40 करोड़ रुपए की मोटी रकम अदा की है। वहीं, फिल्म के ओवरसीज राइट्स का सौदा तकरीबन 5 करोड़ रुपए में हुआ है। 

36

इस तरह फिल्म ने रिलीज से पहले 65 करोड़ रुपए वसूल कर लिए हैं, जो कि बजट का लगभग 76 फीसदी है। फिल्म को अपना बजट पूरी तरह रिकवर करने के लिए लगभग 20 करोड़ रुपए और कमाने होंगे। 

46

बताया जा रहा है कि 'शहजादा' की कुल लागत लगभग 85 करोड़ रुपए है। इसमें तकरीबन 65 करोड़ रुपए इसके निर्माण पर खर्च किए गए हैं, जबकि 20 करोड़ रुपए का खर्च पब्लिसिटी और एडवरटाइजिंग पर आया है।

56

'शहजादा' डायरेक्टर रोहित धवन की फिल्म है, जिसमें कार्तिक आर्यन के अलावा कृति सेनन, परेश रावल, मनीषा कोइराला, रोनित रॉय, सचिन खेड़ेकर, राजपाल यादव और अंकुर राठी की भी अहम भूमिका है। 

66

यह फिल्म 2020 में रिलीज हुई तेलुगु फिल्म 'अला वैकुंठापुत्रमुलू' की हिंदी रीमेक है, जो सुपरहिट रही थी। ओरिजिनल फिल्म में अल्लू अर्जुन, पूजा हेगड़े, तब्बू, जयराम, सुशांत, निवेदिता पेठुराज, मुरली शर्मा और सचिन खेड़ेकर जैसे स्टार्स ने अहम भूमिका निभाई थी।

और पढ़ें…

करियर के पीक पर भी मां का रोल करने से नहीं कतराई ये 11 एक्ट्रेस, एक का बेटा तो 36 साल बड़ा सुपरस्टार बना था

सिद्धार्थ-कियारा के रिसेप्शन के बाद बॉयफ्रेंड के साथ Cozi हुईं भूमि पेडणेकर, वीडियो हो रहा वायरल

किसी हीरोइन से कम नहीं शाहरुख़ खान के मैनेजर की इनकम, जानिए कितनी है उनकी सैलरी और कुल संपत्ति?

साउथ इंडियन एक्ट्रेस को हुई गंभीर बीमारी, सोशल मीडिया पर लिखा- कई बार ताकत जुटाना मुश्किल होता है

Read more Photos on

Recommended Stories