- Home
- Entertainment
- South Cinema
- किसी हीरोइन से कम नहीं शाहरुख़ खान के मैनेजर की इनकम, जानिए कितनी है उनकी सैलरी और कुल संपत्ति?
किसी हीरोइन से कम नहीं शाहरुख़ खान के मैनेजर की इनकम, जानिए कितनी है उनकी सैलरी और कुल संपत्ति?
एंटरटेनमेंट डेस्क. शाहरुख़ खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म 'पठान' की सफलता के साथ ही उनकी मैनेजर पूजा ददलानी चर्चा में आ गई हैं। इंटरनेट पर उनकी प्रॉपर्टी से जुड़ी डिटेल वायरल हो रही है। जानिए पूजा की नेट वर्थ से लेकर उनकी सालाना कमाई तक के बारे में...

रिपोर्ट्स की मानें तो पूजा ददलानी बीते 11 साल से शाहरुख़ खान का प्रोफेशनल काम देख रही हैं। फिल्मों के साथ-साथ वे उनके अन्य बिजनेस जैसे कि आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स और प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज एंटरटेनमेंट को भी मैनेज करती हैं।
एक रिपोर्ट की मानें तो शाहरुख़ खान का काम मैनेज करने के लिए उन्हें सालाना मोटी रकम मिलती है। बताया जा रहा है कि वे हर साल लगभग 7 से 9 करोड़ रुपए की कमाई शाहरुख़ की मैनेजर के तौर पर करती हैं। आमतौर पर बॉलीवुड की A-लिस्टर हीरोइनों को एक फिल्म के लिए इतनी फीस मिलती है।
पूजा ददलानी के पास लगभग 45 से 50 करोड़ रुपए की संपत्ति बताई जाती है। इसमें उनके आलिशान घर से लेकर लग्जरी मर्सिडीज कार तक शामिल है।
पूजा ने हाल ही में अपने नए घर की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थीं, जिसका इंटीरियर देखने ही बनता है। उन्होंने इस घर में हाल ही में प्रवेश किया है। खुद पूजा ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी थी।
पूजा ने तस्वीरों के कैप्शन में लिखा था, "अपने नए घर में प्रवेश। गर्मजोशी और खुशहाली के लिए नए सपने। और इस नई जर्नी की शुरुआत के लिए इससे बेहतर तरीका क्या हो सकता है कि इसे मेरी फैमिली मेंबर गौरी खान ने ही डिजाइन किया है। उन्होंने मकान को घर में तब्दील कर दिया।"
तस्वीरों में पूजा के साथ गौरी भी उनके नए घर में पोज देती दिखाई दे रही हैं। बता दें कि शाहरुख़ खान और गौरी पूजा को अपनी फैमिली की सदस्य की तरह ही ट्रीट करते हैं।
पूजा भी हर सुख-दुख में खान परिवार के साथ खड़ी रहती हैं। पिछले साल जब शाहरुख़ के बेटे आर्यन ड्रग्स केस में फंसे थे, तब भी पूजा चट्टान की तरह उनके साथ खड़ी रही थीं।
और पढ़ें…
साउथ इंडियन एक्ट्रेस को हुई गंभीर बीमारी, सोशल मीडिया पर लिखा- कई बार ताकत जुटाना मुश्किल होता है
'आप अंडरवियर पहनना भूल गईं', 'ये है मोहब्बतें' फेम एक्ट्रेस की ड्रेस देख लोगों ने किए ऐसे कमेंट्स
राखी सावंत के पति की मुश्किलें बढ़ीं: जमानत मिल नहीं रही और अब रेप केस में पुलिस ने मांगी उनकी कस्टडी
वैलेंटाइन डे पर सिद्धार्थ-कियारा ने दिखाया रोमांटिक अंदाज़, देखें उनकी शादी की नई तस्वीरें
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।