Mahima Chaudhary की 17 साल की बेटी का Video Viral, क्यूटनेस पर फ़िदा हुए लोग!

Published : Mar 06, 2025, 08:56 PM IST
mahima chaudhary daughter ariana

सार

महिमा चौधरी की बेटी आर्यना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो बेहद खूबसूरत लग रही हैं। फैन्स उनकी क्यूटनेस की तारीफ कर रहे हैं और कुछ ने उन्हें सेलेना गोमेज़ जैसा बताया।

Mahima Chaudhary Daughter Ariana Video. बॉलीवुड एक्ट्रेस महिमा चौधरी की बेटी आर्यना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें 17 साल की आर्यना अपनी मां महिमा चौधरी और कजिन रियान के साथ नज़र आ रही हैं। वीडियो बुधवार रात उस वक्त का है, जब आर्यना मां और कजिन के साथ सैफ अली खान-अमृता सिंह के बेटे इब्राहिम अली खान और श्रीदेवी-बोनी कपूर की बेटी ख़ुशी कपूर की फिल्म 'नादानियां' की स्क्रीनिंग में पहुंची थीं। यूं तो महिमा चौधरी डेनिम आउटफिट में बेहद खूबसूरत लग रही थीं। लेकिन उनकी बेटी आर्यना पूरी लाइमलाइट लूट ले गईं। लोग उनकी क्यूटनेस की जमकर तारीफ़ कर रहे हैं।

महिमा चौधरी की बेटी के वायरल वीडियो पर कैसे रिएक्शन आए?

आर्यना का वीडियो देखने के बाद एक इंटरनेट यूजर ने कमेंट बॉक्स ऑफिस में लिखा है, "वह बेहद क्यूट है। सेलेना गोमेज़ जैसी दिखती है।" एक अन्य यूजर का कमेंट है, "मॉम से ज्यादा सुंदर है।" एक यूजर का कमेंट है, "इकलौती विनम्र स्टार किड।" एक यूजर ने लिखा, "वह बेहद खूबसूरत है। गॉड ब्लेस यू।" एक यूजर ने लिखा है, "डॉल के जैसी दिख रही है।" एक यूजर का कमेंट है, "ओह माय गॉड। वह बेहद खूबसूरत है।" एक यूजर ने लिखा है, "महिमा चौधरी की बेटी बेहद कयूट है।"

महिमा चौधरी ने सिंगल मॉम बन आर्यना को पाला

आर्यना महिमा चौधरी और बॉबी मुखर्जी की बेटी हैं। महिमा और बॉबी की शादी 2006 में हुई थी और 2007 में उनकी बेटी आर्यना का जन्म हो गया था। बेटी के जन्म के लगभग 6 साल बाद 2013 में महिमा और बॉबी अलग हो गए। हालांकि, दोनों का तलाक नहीं हुआ है। लेकिन बेटी की परवरिश महिमा चौधरी ने सिंगल मॉम के तौर पर की है।

वर्क फ्रंट की बात करें तो महिमा चौधरी 1997 से फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव हैं। उन्होंने शाहरुख़ खान स्टारर 'परदेस' से बॉलीवुड डेब्यू किया था। बाद में उन्हें 'दिल क्या करे', 'दाग : द फायर', 'लज्जा', 'बागबान', 'सैंडविच' और 'द डार्क चॉकलेट' जैसी फिल्मों में देखा गया। पिछली बार वे कंगना रनौत स्टारर 'इमरजेंसी' में दिखी थीं। उनकी अगली फिल्म 'नादानियां' 7 मार्च को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही है।

PREV

Recommended Stories

कितनी है Dhurandhar के इन 7 स्टार्स की उम्र, कौन सबसे बड़ा और कौन छोटा, जानें
पलाश और स्मृति मंधाना की क्यों टली शादी, Palak Muchhal ने तोड़ी चुप्पी