Mahima Chaudhary Daughter Ariana Video. बॉलीवुड एक्ट्रेस महिमा चौधरी की बेटी आर्यना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें 17 साल की आर्यना अपनी मां महिमा चौधरी और कजिन रियान के साथ नज़र आ रही हैं। वीडियो बुधवार रात उस वक्त का है, जब आर्यना मां और कजिन के साथ सैफ अली खान-अमृता सिंह के बेटे इब्राहिम अली खान और श्रीदेवी-बोनी कपूर की बेटी ख़ुशी कपूर की फिल्म 'नादानियां' की स्क्रीनिंग में पहुंची थीं। यूं तो महिमा चौधरी डेनिम आउटफिट में बेहद खूबसूरत लग रही थीं। लेकिन उनकी बेटी आर्यना पूरी लाइमलाइट लूट ले गईं। लोग उनकी क्यूटनेस की जमकर तारीफ़ कर रहे हैं।
आर्यना का वीडियो देखने के बाद एक इंटरनेट यूजर ने कमेंट बॉक्स ऑफिस में लिखा है, "वह बेहद क्यूट है। सेलेना गोमेज़ जैसी दिखती है।" एक अन्य यूजर का कमेंट है, "मॉम से ज्यादा सुंदर है।" एक यूजर का कमेंट है, "इकलौती विनम्र स्टार किड।" एक यूजर ने लिखा, "वह बेहद खूबसूरत है। गॉड ब्लेस यू।" एक यूजर ने लिखा है, "डॉल के जैसी दिख रही है।" एक यूजर का कमेंट है, "ओह माय गॉड। वह बेहद खूबसूरत है।" एक यूजर ने लिखा है, "महिमा चौधरी की बेटी बेहद कयूट है।"
आर्यना महिमा चौधरी और बॉबी मुखर्जी की बेटी हैं। महिमा और बॉबी की शादी 2006 में हुई थी और 2007 में उनकी बेटी आर्यना का जन्म हो गया था। बेटी के जन्म के लगभग 6 साल बाद 2013 में महिमा और बॉबी अलग हो गए। हालांकि, दोनों का तलाक नहीं हुआ है। लेकिन बेटी की परवरिश महिमा चौधरी ने सिंगल मॉम के तौर पर की है।
वर्क फ्रंट की बात करें तो महिमा चौधरी 1997 से फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव हैं। उन्होंने शाहरुख़ खान स्टारर 'परदेस' से बॉलीवुड डेब्यू किया था। बाद में उन्हें 'दिल क्या करे', 'दाग : द फायर', 'लज्जा', 'बागबान', 'सैंडविच' और 'द डार्क चॉकलेट' जैसी फिल्मों में देखा गया। पिछली बार वे कंगना रनौत स्टारर 'इमरजेंसी' में दिखी थीं। उनकी अगली फिल्म 'नादानियां' 7 मार्च को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही है।