Box Office: अजय देवगन की 4 कॉमेडी मूवी ने की 100 CR+ कमाई, देखें डिटेल

Published : Mar 06, 2025, 08:54 PM ISTUpdated : Mar 06, 2025, 09:39 PM IST
total dhamaal

सार

एक्शन स्टार अजय देवगन की कॉमेडी फिल्में भी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाती हैं। गोलमाल अगेन से लेकर बोल बच्चन तक, जानिए उनकी टॉप कॉमेडी फिल्मों के बारे में।

ajay devgn top comedy movies : बॉलीवुड के मशहूर एक्शन स्टार अजय देवगन ने बीते 3 दशकों में अपनी कॉमिक टाइमिंग से सरप्राइज करते दिखे हैं। उनकी ये फिल्में बॉक्स ऑफिस पर खूब धूम मचा चुकी हैं। वे कई बार कॉमेडी जॉनर में अपनी काबिलियत साबित कर चुक है। यहां इस जॉनर की सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फ़िल्मों की डिटेल हैं।

अजय देवगन ने कॉमिक टाइमिंग से दर्शकों का जीता दिल

अजय देवगन, एक बेहतरीन और मल्टी टेलेंटेड हैं, जिन्होंने करीब 3 दशक पहले रोमांटिक मूवी फूल और कांटे से बॉलीवुड में कदम रखा था। इसके बाद काजोल के पति ने कई एक्शन, और लव स्टोरी में काम किया। बीते कुछ सालों में उन्होंने थ्रिलर, सस्पेंस के अलावा कॉमिक टाइमिंग से ज़बरदस्त सक्सेस हासिल की हैं। उनकी कॉमेडी फिल्मों ने 100 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया है। यहां अजय देवगन स्टारर की 4 सबसे बड़ी कमाई करने वाली फ़िल्मों की डिटेल शेयर की गई है।

1. गोलमाल अगेन
अजय देवगन के करियर की सबसे बड़ी कॉमेडी फ़िल्म गोलमाल अगेन है। इस कॉमेडी फ़्रैंचाइज़ी की चौथी स्टॉलमेंट ने 205 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की, जो बॉक्स ऑफ़िस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई। रोहित शेट्टी के डायरेक्शन में बनी इस फ़िल्म में अजय देवगन, अरशद वारसी, कुणाल खेमू, परिणीति चोपड़ा, तब्बू, तुषार कपूर, श्रेयस तलपड़े, नील नितिन मुकेश और प्रकाश राज जैसे एक्टर ने काम किया है।

2. Total Dhamaal

अजय देवगन की टोटल धमाल में संजय मिश्रा, अरशद वारसी, जावेद जाफ़री, रितेश देशमुख, अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित हैं। इंद्र कुमार के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई है। इसने भारत में 150 करोड़ रुपये से ज़्यादा की कमाई की।
 

3. गोलमाल 3

रोहित शेट्टी की गोलमाल फ्रेंचाइजी की तीसरी किश्त गोलमाल 3 में मिथुन चक्रवर्ती, रत्ना पाठक शाह, करीना कपूर खान और जॉनी लीवर लीड रोल में थे। यह 2010 में रिलीज़ इस फिल्म ने भारत में 108 करोड़ रुपये से ज़्यादा की कमाई की थी, ये बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी।


 
4. बोल बच्चन

रोहित शेट्टी और अजय देवगन की बोल बच्चन एक एक्शन कॉमेडी मूवी थी । अभिषेक बच्चन, कृष्णा अभिषेक, नीरज वोरा, असिन और प्राची देसाई की इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये से ज़्यादा की कमाई की, जो हिट फिल्म साबित हुई।

 

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

National Youth Day: मालामाल हैं बॉलीवुड के ये 7 स्टार किड, जानें एक-एक की संपत्ति
Sanjay Dutt की वो इकलौती फिल्म जिसकी 3 बार नकल कर साउथ वालों ने छापे ताबड़तोड नोट