
बॉलीवुड एक्ट्रेस महिमा चौधरी ने सुभाष घई की फिल्म 'परदेस' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया कि एक बार निर्देशक ने एक सीन से पहले उन्हें डांटा और रुला भी दिया था, जो आखिरकार उनके लिए सबसे अच्छा साबित हुआ। हालांकि, यह घटना उनके लिए एक सबक थी। इसे 'बुरा बर्ताव' बताते हुए, महिमा ने याद किया कि कैसे निर्देशक उनकी शुरुआती फिल्मों के दौरान सेट पर चिल्लाते और अपशब्दों का इस्तेमाल करते थे।
महिमा चौधरी ने बताया कि ऐसी मुश्किल परिस्थितियों से बचने के लिए अंग्रेजी बोलना उनका बचाव का रास्ता बन गया था। इस बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, 'वो दूसरे लोगों से कहते थे कि तुम लोग क्यों नहीं समझते? लेकिन मुझे पता था कि ये मेरे लिए था। अगर वो सीधे तौर पर आप पर हमला नहीं कर रहे हैं, तो आप ऐसा दिखावा करते हैं कि आपको समझ नहीं आ रहा है। मैं जानबूझकर अंग्रेजी में बात करती थी और पूछती थी कि माफ कीजिए, क्या आपने अभी कहा कि मुझे यहां कदम रखना है और यह सीन करना है? मुझे लगता था कि वो मुझसे हिंदी में बहुत कुछ कहेंगे, लेकिन अंग्रेजी में वो बोलने में समय लेते थे। यही मेरा बचाव का रास्ता था।'
ये भी पढ़ें..
Dhurandhar Worldwide Collection: रणवीर सिंह की फिल्म 600 CR पार, बस अब 2 फिल्मों को पछाड़ना बाकी
जब महिमा से पूछा गया कि इतनी अपशब्दों वाली भाषा सुनने के बाद सीन पर फोकस करना कितना आसान था, तो उन्होंने सहमति जताई और 'परदेस' के सेट पर हुई एक और घटना को याद किया, जब सुभाष घई ने एक शॉट से पहले उन्हें डांटा था। उन्होंने बताया, 'कभी-कभी किसी से डांट खाना मददगार साबित होता है। मेरी पहली फिल्म के दौरान मेरे साथ ऐसा ही हुआ था। सुभाष जी ने मुझे एक बार बहुत डांटा था और फिर मैंने फोन वाला सीन किया, वही सीन सबको पसंद आया। उन्होंने मुझे एक तरह से रुला दिया। उस सीन में आपको रोना था और आप पहले से ही रो रहे होते हैं, आपकी आवाज वैसी ही हो जाती है, इसलिए यह शानदार था, इससे मदद मिली। पहली फिल्म में तो जाहिर तौर पर बात अलग थी, लेकिन जिस दूसरी फिल्म की मैं बात कर रही हूं, वह अनुभव उतना अच्छा नहीं रहा।'
ये भी पढ़ें..
John Abraham नहीं बोल पाते 5 लाइनें! किस फेमस डायरेक्टर ने लगाई थी लताड़