करन जौहर की The Bull में दिखेंगे सलमान खान, इस दिन और इस जगह होगा फिल्म का महूर्त

Published : Dec 28, 2023, 03:47 PM IST
Salman Khan-Karan Johar Film Mahurat On 29 December

सार

Salman Khan-Karan Johar Film Mahurat On 29 December. सलमान खान की करन जौहर के साथ वाली फिल्म द बुल का मुहूर्त 29 दिसंबर को मेहबूब स्टूडियों में होगा। सलमान, करन के साथ करीब 25 साल बाद काम कर रहे हैं। फिल्म के डायरेक्टर विष्णुवर्धन है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. सलमान खान (Salman Khan) को लेकर एक जबरदस्त खबर सामने आ रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो सलमान फिल्ममेकर करन जौहर (Karan Johar) के साथ 25 साल बाद दोबारा काम करने जा रहे हैं। पिंकविला की रिपोर्ट की मानें तो यह एक एक्शन-थ्रिलर फिल्म है, जो सच्ची घटना पर आधारित होगी। करन की फिल्म द बुल का मुहूर्त 29 दिसंबर को मेहबूब स्टूडियो में किया जाएगा। वहीं, फिल्म फरवरी 2024 में फ्लोर पर आएगी। सलमान की इस फिल्म को नेशनल अवॉर्डी डायरेक्टर विष्णुवर्धन (Vishnuvardhan) डायरेक्ट करेंगे।

29 दिसंबर को होगा द बुल का मुहूर्त

पिंकविला की रिपोर्ट की मानें तो सलमान खान और करन जौहर की फिल्म द बुल का मुहूर्त 29 दिसंबर होगा। इसके साथ ही फिल्म की ऑफिशियल घोषणा भी की जाएगी। बता दें कि सलमान मुहूर्त में पूरी फिल्म की टीम के साथ शामिल होंगे। फिल्म में सलमान एक पैरामिलिट्री ऑफिसर के रोल में नजर आएंगे। फिल्म की शूटिंग फरवरी में शुरू होगी और शूटिंग सेट मैक्सिमम सिटी में जनवरी से तैयार करने शुरू हो जाएंगे। कहा तो यह भी जा रहा है कि सलमान ने करन जौहर को काफी सारी डेट्स दी है। फिल्म की शूटिंग अगस्त तक खत्म हो जाएगी। दिलचस्प बात यह भी कि सलमान की फिल्म का मुहूर्त उस दिन होने जा रहा है, जिस दिन उनकी फिल्म मैंने प्यार किया की रिलीज को 34 साल पूरे हो रहे हैं।

2025 की ईद पर रिलीज होगी सलमान खान की द बुल

सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो करन जौहर की फिल्म द बुल के लिए वर्ल्ड क्लास तकनीशियन और अन्य चीजों पर फिलहाल काम चल रहा है। डायरेक्टर विष्णुवर्धन (Vishnuvardhan) सलमान के साथ ऐसी फिल्म बनाने जा रहे हैं, जो पैरामिलिट्री ट्रूप की वीरता का जश्न मनाती नजर आएगी। फिल्म के 2025 की ईद के दौरान रिलीज होने की संभावना है। करन जौहर ने इंस्टाग्राम पर सलमान को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए लिखा था-"इसके अलावा, 25 साल बाद, हमारे पास आखिरकार फिर से बताने के लिए एक कहानी होगी, जन्मदिन की शुभकामनाएं देने के अलावा और कुछ नहीं कह सकता।"

ये भी पढ़ें...

कौन है बैक-टू-बैक 9 फ्लॉप देने वाला महाडिजास्टर हीरो, भाई है सुपरस्टार

38 भाषा में आएगी देश की सबसे बड़ी फिल्म, बॉलीवुड हीरो बना खूंखार विलेन

इन 6 स्टार के लिए सबसे लकी रहा 2023, 2 महाडिजास्टर एक्टर बने सुपरहीरो

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Kis Kisko Pyaar Karoon 2 Review: GF के चक्कर में 3 शादियां, मजेदार है कपिल शर्मा की फिल्म
Dhurandhar Banned: 300 CR+ कमाने वाली 'धुरंधर' आखिर क्यों हुई इन 6 देशों में क्यों बैन?