
एंटरटेनमेंट डेस्क. एक्टर साजिद खान (Sajid Khan), जिन्होंने मेहबूब खान (Mehboob Khan) की फिल्म मदर इंडिया (Mother India) में सुनील दत्त के बचपन का रोल प्ले किया था, का निधन हो गया है। वह कुछ समय से कैंसर से जूझ रहे थे और 22 दिसंबर को उन्होंने अंतिम सांस ली। जैसे ही उनके निधन की खबर सामने आई, कुछ लोगों ने उन्हें फिल्म हाउसफुल और हिम्मतवाला के निर्देशक साजिद खान समझ लिया और शोक जताने लगे। अब साजिद खान ने आगे आकर और एक वीडियो शेयर कर स्पष्ट किया कि वे जिंदा है और जिनका निधन हुआ है वह वो नहीं है।
हिम्मतवाला के डायरेक्टर ने शेयर किया वीडियो
अजय देवगन की फिल्म हिम्मतवाला के डायरेक्टर साजिद खान को इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर स्पष्ट करना पड़ा कि वे जिंदा है और जिस साजिद खान का निधन हुआ है वे मदर इंडिया के एक्टर थे। उन्होंने वीडियो शेयर लिखा- RIP साजिद खान(1951-2023)...मैं नहीं, जैसा कि कुछ मीडिया लोगों ने मेरी तस्वीर के साथ रिपोर्ट की है। साजिद खान ने वीडियो शेयर किया है उसमें वह कह रहे हैं- जिस एक्टर साजिद खान का निधन हुआ है, वह 70 साल के थे। मदर इंडिया फिल्म जो 1957 में आई थी। उसमें जो छोटा बच्चा सुनील दत्त बना था, उसका नाम साजिद खान था। वो 1951 में पैदा हुआ था। मैं 20 साल बाद पैदा हुआ। उनकी मौत हो गई और उनकी आत्मा को शांति मिले, लेकिन मेरे कुछ गैरजिम्मेदार मीडिया वालों ने मेरी फोटो डाल दी। कल रात से लेकर अभी तक मुझे मैसेजेज आ रहे हैं, फोन भी आ रहे लोगों के कि तू जिंदा है ना। अरे भैया मैं जिंदा हूं, नहीं मरा आप लोगों की दुआ से। आप लोगों का मनोरंजन जो करना है मुझे। मैं हाथ जोड़कर मीडिया वालों से रिक्वेस्ट करता हूं और उन तमाम लोगों से जो मुझे देख रहे हैं, मैं जिंदा हूं।
मदर इंडिया के अलावा इन फिल्मों में किया था साजिद खान ने काम
मदर इंडिया के एक्टर साजिद खान, जिनका हाल ही में निधन हो गया, ने मेहबूब खान की सन ऑफ इंडिया में लीड रोल निभाया था। उन्होंने माया, द अनमेड फिल्म्स, द सिंगिंग फिलिपिना, माई फनी गर्ल, सवेरा, महात्मा एंड द मैड बॉय, दो नंबर के अमीर, जिंदगी और तूफान, मंदिर मस्जिद और दहशत जैसी फिल्मों में भी काम किया था।
ये भी पढ़ें...
38 भाषा में आएगी देश की सबसे बड़ी फिल्म, बॉलीवुड हीरो बना खूंखार विलेन
इन 6 स्टार के लिए सबसे लकी रहा 2023, 2 महाडिजास्टर एक्टर बने सुपरहीरो
Dunki VS Salaar: SRK की डंकी खस्ताहाल, दनादन कमा रही प्रभास की सलार
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।