अरे भैया मैं जिंदा हूं, मरा नहीं.. आखिर क्यों देनी पड़ रही डायरेक्टर साजिद खान को ऐसी सफाई

Director Sajid Khan Clarifies About Death. 50 के दशक में आई फिल्म मदर इंडिया में काम करने वाले एक्टर साजिद खान का निधन हो गया है। वहीं, कईयों को लगा कि डायरेक्टर साजिद खान चल बसे। इसके बा खुद साजिद ने एक वीडियो शेयर कर बताया कि वे जिंदा है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. एक्टर साजिद खान (Sajid Khan), जिन्होंने मेहबूब खान (Mehboob Khan) की फिल्म मदर इंडिया (Mother India) में सुनील दत्त के बचपन का रोल प्ले किया था, का निधन हो गया है। वह कुछ समय से कैंसर से जूझ रहे थे और 22 दिसंबर को उन्होंने अंतिम सांस ली। जैसे ही उनके निधन की खबर सामने आई, कुछ लोगों ने उन्हें फिल्म हाउसफुल और हिम्मतवाला के निर्देशक साजिद खान समझ लिया और शोक जताने लगे। अब साजिद खान ने आगे आकर और एक वीडियो शेयर कर स्पष्ट किया कि वे जिंदा है और जिनका निधन हुआ है वह वो नहीं है।

 

Latest Videos

 

हिम्मतवाला के डायरेक्टर ने शेयर किया वीडियो

अजय देवगन की फिल्म हिम्मतवाला के डायरेक्टर साजिद खान को इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर स्पष्ट करना पड़ा कि वे जिंदा है और जिस साजिद खान का निधन हुआ है वे मदर इंडिया के एक्टर थे। उन्होंने वीडियो शेयर लिखा- RIP साजिद खान(1951-2023)...मैं नहीं, जैसा कि कुछ मीडिया लोगों ने मेरी तस्वीर के साथ रिपोर्ट की है। साजिद खान ने वीडियो शेयर किया है उसमें वह कह रहे हैं- जिस एक्टर साजिद खान का निधन हुआ है, वह 70 साल के थे। मदर इंडिया फिल्म जो 1957 में आई थी। उसमें जो छोटा बच्चा सुनील दत्त बना था, उसका नाम साजिद खान था। वो 1951 में पैदा हुआ था। मैं 20 साल बाद पैदा हुआ। उनकी मौत हो गई और उनकी आत्मा को शांति मिले, लेकिन मेरे कुछ गैरजिम्मेदार मीडिया वालों ने मेरी फोटो डाल दी। कल रात से लेकर अभी तक मुझे मैसेजेज आ रहे हैं, फोन भी आ रहे लोगों के कि तू जिंदा है ना। अरे भैया मैं जिंदा हूं, नहीं मरा आप लोगों की दुआ से। आप लोगों का मनोरंजन जो करना है मुझे। मैं हाथ जोड़कर मीडिया वालों से रिक्वेस्ट करता हूं और उन तमाम लोगों से जो मुझे देख रहे हैं, मैं जिंदा हूं।

मदर इंडिया के अलावा इन फिल्मों में किया था साजिद खान ने काम

मदर इंडिया के एक्टर साजिद खान, जिनका हाल ही में निधन हो गया, ने मेहबूब खान की सन ऑफ इंडिया में लीड रोल निभाया था। उन्होंने माया, द अनमेड फिल्म्स, द सिंगिंग फिलिपिना, माई फनी गर्ल, सवेरा, महात्मा एंड द मैड बॉय, दो नंबर के अमीर, जिंदगी और तूफान, मंदिर मस्जिद और दहशत जैसी फिल्मों में भी काम किया था।

ये भी पढ़ें...

38 भाषा में आएगी देश की सबसे बड़ी फिल्म, बॉलीवुड हीरो बना खूंखार विलेन

इन 6 स्टार के लिए सबसे लकी रहा 2023, 2 महाडिजास्टर एक्टर बने सुपरहीरो

Dunki VS Salaar: SRK की डंकी खस्ताहाल, दनादन कमा रही प्रभास की सलार

 

Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा