Gadar 2 के मेकर्स पर क्यों निकाली इस म्यूजिक कंपोजर ने भड़ास, जानें क्या है पूरा मामला

गदर 2 इन दिनों बॉक्स-ऑफिस पर जोरदार कमाई कर रही है। वहीं इस फिल्म के रीमेक गानों को भी फैंस खूब पसंद कर रहे हैं। इन गानों को 22 साल पहले फेमस कंपोजर उत्तम सिंह ने कंपोज किया था। लेकिन मेकर्स की इस हरकत से उत्तम सिंह नाराज हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड एक्टर सनी देओल की फिल्म 'गदर 2' बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। फैंस को फिल्म की कहानी खूब पसंद आ रही है। इस बीच म्यूजिक कंपोजर उत्तम सिंह ने अपने हालिया इंटरव्यू में मेकर्स पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उत्तम का कहना है कि मेकर्स ने फिल्म के सीक्वल में मेन ट्रैक का इस्तेमाल किया. लेकिन इस बारे में एक बार भी उनसे पूछा नहीं। उत्तम ने फिल्म के गाने 'मैं निकला गड्डी लेके' और 'उड़ जा काले कावा' को कंपोज किया था, जिन्हें म्यूजिक डायरेक्टर मिथुन ने फिर से बनाया है।

उत्तम सिंह ने गदर 2 के मेकर्स से कह दी यह बात

Latest Videos

उत्तम सिंह ने कहा, 'उन्होंने मुझे गदर 2 के लिए नहीं बुलाया और मुझे फोन करके काम मांगने की आदत नहीं है। उन्होंने फिल्म में मेरे दो गानों का इस्तेमाल किया है और मैंने यह भी सुना है कि उन्होंने मेरे बैकग्राउंड म्यूजिक का भी इस्तेमाल किया है। उन्हें कम से कम मेरे गानों को फिल्म में इस्तेमाल करने से पहले मुझसे एक बार पूछने और बात करने का मैनर तो रखना ही चाहिए था।'

400 करोड़ के ऊपर कमा चुकी है फिल्म

अनिल शर्मा द्वारा निर्देशित, 'गदर' का पहला पार्ट 2001 में रिलीज हुआ था। इस फिल्म में सनी देओल और अमीषा पटेल के साथ अमरीश पुरी, ओम पुरी और लिलेट दुबे भी लीड रोल में हैं। इस फिल्म ने उस समय कमाई के सारे रिकॉर्ड्स तोड़ दिए थे। अब 11 अगस्त को फिल्म का दूसरा पार्ट रिलीज हुआ है। इसमें सनी और अमीषा पटेल ने तारा सिंह और सकीना की अपनी भूमिका को दोहराया है। अनिल के बेटे उत्कर्ष शर्मा ने भी फिल्म में जीते के रूप में अपनी भूमिका दोहराई है। गदर 2 तारा सिंह (सनी देओल) की अपने बेटे चरणजीत सिंह (उत्कर्ष शर्मा) को पाकिस्तानी सेना से छुड़ाने के लिए पाकिस्तान की जर्नी की कहानी है। 80 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने अब तक करीब 411.10 करोड़ की कमाई कर ली है।

औप पढ़ें..

Dream Girl 2 Review: पूजा बन छाए आयुष्मान खुराना, लेकिन कमजोर कहानी ने फेरा उम्मीदों पर पानी

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
Delhi Election से पहले BJP ने जारी की केजरीवाल सरकार के खिलाफ चार्जशीट
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025