सार
आयुष्मान खुराना और अनन्या पांडे की ‘ड्रीम गर्ल 2’ दस्तक दे चुकी है। लोगों का इस फिल्म को देखने के बाद कहना है कि इसकी कमजोर कहानी ने सबकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया है। हालांकि लोग आयुष्मान खुराना की जबर्दस्त एक्टिंग को खूब पसंद कर रहे हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क. आयुष्मान खुराना और अनन्या पांडे की फिल्म 'ड्रीम गर्ल 2' 25 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इस फिल्म को देखने के लिए ऑडियंस में काफी बेताबी है। राज शांडिल्य के निर्देशन में बनी इस फिल्म में पहली बार पर्दे पर फैंस को अनन्या पांडे और आयुष्मान खुराना की जोड़ी देखने को मिल रही है। ये फिल्म साल 2019 में रिलीज हुई रोमांस कॉमेडी फिल्म 'ड्रीम गर्ल' का सीक्वल है। उसमें नुसरत भरूचा लीड रोल में थीं, लेकिन इसमें अनन्या पांडे ने उन्हें रीप्लेस कर दिया है। अगर आप भी इस फिल्म को देखने का प्लान कर रहे हैं, तो उससे पहले जानिए फिल्म का रिव्यू।
क्या है फिल्म की कहानी
'ड्रीम गर्ल 2' की कहानी करम (आयुष्मान खुराना) और उसके पिता (अन्नू कपूर) पर बेस्ड है। करम के पिता ने लगभग हर बैंक और साहूकार से कर्ज ले रखा है। वहीं करम, परी (अनन्या पांडे) से प्यार करता है और उससे शादी करना चाहता है, लेकिन परी के पिता (मनोज जोशी) ने शर्त रखी है कि उसे 6 महीने के अंदर नौकरी, घर और बैंक मे 25-30 लाख रुपए का बैलेंस करना होगा। जॉब ना मिलने के चलते करम पूजा नाम की लड़की बनकर बार डांसर बन जाता है। फिर कहानी में इंट्रेस्टिंग तरीके से विजय राज, परेश रावल, राजपाल यादव, असरानी, सीमा पाहवा, अभिषेक बनर्जी जैसे एक्टर्स की एंट्री होती है। स्माइली बने मनजोत भी कहानी मे ट्विस्ट लेकर आते हैं। इन सभी ट्विस्ट और टर्न के लिए आपको फिल्म देखनी होगी।
ड्रीम गर्ल 2' है रिव्यू
फिल्म 'ड्रीम गर्ल ' का सीक्वल है। हालांकि, पहले पार्ट के मुकाबले यह कमजोर नजर आती है। फिल्म की कहानी ट्विस्ट और टर्न से भरी हुई है, लेकिन फिल्म में कई ट्विस्ट और टर्न जबरदस्ती थोपे हुए लगते हैं। फिल्म हंसाने की भरपूर कोशिश करती है और कई जगह कामयाब भी होती है, लेकिन कई सीन इस कोशिश में नाकामयाब रहते हैं। खासकर परेश रावल, राजपाल यादव और यहां तक कि अन्नू कपूर के कई सीन भी थोपे हुए लगते है।
राज शान्डिल्य का निर्देशन
राज शान्डिल्य ने फिल्म के पहले पार्ट में निर्देशन की जो छाप छोड़ी थी, वो दूसरे पार्ट में कहीं नजर नहीं आती है। फिल्म शुरुआत से ही स्लो नजर आती है। कई मौकों पर तो यह बोर भो करने लगती है। ट्रेलर में जो हंसी के ओवर डोज को झांकी राज शान्डिल्य ने दिखाई थी, वो देखकर अगर आप फिल्म से बड़ी उम्मीद लगा रहे हैं तो आपको हाथ निराशा लगेगी।
'ड्रीम गर्ल 2' के स्टार्स की एक्टिंग
आयुष्मान खुराना ने करम और पूजा के रूप में शानदार काम किया है। उन्होंने अपनी आवाज और अदाओं से एक बार फिर दर्शकों का दिल जीत लिया है। अनन्या पांडे को जितना स्पेस मिला है, उसमें उन्होंने ठीकठाक प्रदर्शन किया है। फिल्म में अन्नू कपूर पहले पार्ट की तरह ही दिखे हैं। मनजोत सिंह, विजय राज, सीमा पाहवा, अभिषेक बनर्जी और परेश रावल ने भी बढ़िया एक्टिंग की है। हालांकि राजपाल यादव ओवर एक्टिंग करते दिखे हैं।
और पढ़ें..
14 दिन में Gadar 2 ने BOX OFFICE पर कमाए नेट इतने करोड़, अब धीमी पड़ी कमाई