Celebs Spotted: इधर बिखरे बाल और बेहाल नजर आई मलाइका अरोड़ा, उधर इस हसीना ने मारा स्टाइल

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड को सेलेब्स को मुंबई की अलग-अलग जगहों पर स्पॉट किया गया। मलाइका अरोड़ा एयरपोर्ट तो जिम के बाहर रिया चक्रवर्ती नजर आईं। इनके अलावा कुछ स्टार्स अपनी अपकमिंग फिल्म का प्रमोशन करते भी नजर आए।

Rakhee Jhawar | Published : Nov 3, 2023 10:01 AM IST
17

मलाइका अरोड़ा एययरपोर्ट पर नजर आई्ं। इस दौरान उनके हाल बेहाल दिखे। बिखरे बाल और गॉगल लगाई मलाइका हैंड बैग लिए थी।

27

मुंबई एयरपोर्ट पर दिखी मलाइका ने काले रंग का ट्रैक सूट कैरी कर रखा था। 

37

जिम के बाहर रिया चक्रवर्ती क्रॉप टॉप और लैगिंग में नजर आई। खुले बालों में वे बेहद खूबसूरत दिख रही थी।

47

राजपाल यादव, तारा सुतारिया और अभिषेक बैनर्जी इन दिनों अपनी फिल्म अपूर्व के प्रमोशन करने में बिजी हैं।

57

अजय देवगन एक शूट के सिलसिले में बांद्रा में स्पॉट हुए। उन्होंने नीले रंग की शर्ट पहन रखी थी। 

67

ऑफ शोल्डर टॉप और लॉन्ग स्कर्ट में भूमि पेडनेकर स्पॉट हुईं। उन्होंने कैमरामैन को जमकर पोज दिए। 

77
Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos