CELEBS Spotted: 4 लाख का बैग-बिखरे बाल, इस हालत में घर से निकली मलाइका अरोड़ा

एंटरटेनमेंट डेस्क. मुंबई की अलग-अलग जगहों पर बॉलीवुड सेलेब्स को देखा गया। मलाइका अरोड़ा अपने घर के बाहर नजर आईं तो वरुण धवन पत्नी नताशा दलाल के साथ जुहू में स्पॉट हुए। सोनाक्षी सिन्हा भी पति संग नाइट आउट पर नजर आईं। नीचे देखें सेलेब्स की फोटोज...

 

Rakhee Jhawar | Published : Jul 24, 2024 7:55 AM IST
17

मलाइका अरोड़ा अपने अपार्टमेंट के बाहर ट्रैक सूट में नजर आईं। इस दौरान उनके बाल बिखरे थे और उन्होंने गॉगल लगा रखा था। बता दें कि मलाइका ने YSL बैग कैरी कर रखा था, रिपोर्ट्स की मानें तो इसकी कीमत करीब 4 लाख रुपए है।

27

वरुण धवन पत्नी नताशा दलाल के साथ जुहू पीवीआर के बाहर नजर आए। इस दौरान पति-पत्नी दोनों ब्लैक आउटफिट में स्पॉट हुए। 

37

पत्नी नताशा को कार में बैठाने के बाद वरुण धवन ने अकेले ही फोटोग्राफर्स को पोज दिए। इस दौरान कई फैन्स भी वरुण के साथ सेल्फी क्लिक कराते नजर आए।

47

सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की शादी को एक महीना पूरा हो गया है। इस मौके पर पति-पत्नी नाइट आउट पर नजर आए। फोटोग्राफर्स ने कपल की जमकर फोटोज क्लिक कीं।

57

अदिति राव हैदरी भी बांद्रा में एक कैफे के बाहर नजर आईं। इस दौरान उन्होंने ब्लैक टी-शर्ट और शॉर्ट्स कैरी कर रखे थे। 

67

जाह्नवी कपूर इन दिनों अपनी फिल्म उलझ का प्रमोशन कर रही हैं, जो 2 अगस्त को रिलीज होगी। इस उन्होंने ब्लू कलर की शॉर्ट ड्रेस और गॉगल लगाए कैमरामैन को खूब पोज दिए। 

77

बॉबी देओल अजीबो-गरीब लुक में एयरपोर्ट पर नजर आए। गॉगल लगाए बॉबी ने फोटोग्राफर्स को पोज दिए। 

ये भी पढ़ें…

इन 10 फिल्मों को देखने का क्रेज हाई लेवल पर, 3 आ रही 20 दिन में

लगातार FLOP 56 के अक्षय कुमार स्ट्रेस में खुद को कैसे रखते हैं FIT?

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos