ममता कुलकर्णी ने वक्त हमारा है, आशिक आवारा, दिलबर, क्रांतिवीर, करन अर्जुन, आंदोलन, बाजी, सबसे बड़ा खिलाड़ी, किस्मत, बेकाबू, नसीब, छुपा रुस्तम जैसी फिल्मों में काम किया। वे आखिरी बार 2002 में फिल्म कभी तुम कभी हम में नजर आईं थीं। इसके बाद अचानक बॉलीवुड से गायब हो गईं।