
Mamta Kulkarni On Dawood Ibrahim: करण अर्जुन' और 'चाइना गेट' जैसी फिल्मों की एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी ने कथिततौर पर एक हालिया इवेंट में अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम को क्लीन चिट देकर विवाद खड़ा कर दिया। वे उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में एक इवेंट में बात कर रही थीं। हालांकि, जब उनके बयान पर बवाल मचा तो कुछ घंटे बाद ही उन्हें सफाई भी देनी पड़ी। 1990 के दशक की सबसे बोल्ड और खूबसूरत एक्ट्रेसेस में शुमार ममता कुलकर्णी 2003 में एक्टिंग को अलविदा कह चुकी हैं और अब अपना फोकस आध्यात्मिकता पर कर रही हैं।
53 साल की ममता कुलकर्णी ने गोरखपुर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, “दाऊद इब्राहिम से दूर-दूर से कोई लेना नहीं है। किसी एक का नाम ज़रूर था। लेकिन आप देखोगे तो उसने कोई बॉम्ब ब्लास्ट या एंटी-नेशनल चीज नहीं की थी देश के अंदर। मैं उसके साथ तो नहीं हूं, लेकिन वह कोई आतंकवादी नहीं है। आपको उसका डिफ़रेंस भी समझ में आना चाहिए।” ममता यहीं नहीं रुकीं। उन्होंने आगे कहा, "आप जब दाऊद का नाम लेते हो। जिसके साथ मेरा नाम जुड़ा है, उसने कभी बॉम्ब ब्लास्ट नहीं किया कभी बॉम्बे के अंदर। कभी सुना आपने? जिसका नाम आप ले रहे हो। दाऊद का नाम कभी था ही नहीं। दाऊद को मैं कभी जीवन में नहीं मिली हूं।" प्रेस कॉन्फ्रेंस से ममता कुलकर्णी का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है और लोग उन्हें जमकर खरी-खोटी सुना रहे हैं।
जब वीडियो वायरल हुआ और ममता कुलकर्णी की खिंचाई हुई तो उन्होंने अपने बयान पर सफाई दी। पूर्व एक्ट्रेस ने गुरुवार (30 अक्टूबर) को नया बयान जारी किया और कहा कि लोगों को उनका बयान ध्यान से सुनना चाहिए और साधू-संतों को अपने ज्ञान का इस्तेमाल करना चाहिए। ममता नए वीडियो में कह रही हैं, "नमस्ते! मैं महामंडलेश्वर यमाई ममता नंदगिरी। मैं कल गोरखपुर आई थी छठी मैया के महा भंडारे में। और उसके पहले एक प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई, जिसमें मुझे दाऊद इब्राहिम के बारे में प्रश्न किया गया कि आपका नाम अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम से जुड़ा है। तो मैंने प्रेस वालों को बोला कि ना मेरा नाम कभी दाऊद इब्राहिम से जुड़ा है और ना मैंने कभी आज तक उसे देखा और ना उससे मिली हूं। तो इस प्रश्न का कोई सवाल नहीं उठता। और जिससे मेरा नाम जुड़ा है.…था.…कुछ क्षण के लिए, जिसका नाम है विक्की गोस्वामी।"
ममता ने आगे कहा, "आपने कभी सुना कि विक्की गोस्वामी ने इंडिया में कहीं ब्लास्ट किया या किसी एंटी-नेशनल एलिमेंट में काम किया। नहीं ना? तो मेरा दाऊद से कोई लेना-देना नहीं। ना उसका कोई प्रश्न पूछना जरूरी बनता है आपका। बस इतना ही बोला। लेकिन प्रेस ने इस चीज़ को उछाल दिया। मैं चाहती हूं कि वापस मेरा वो इंटरव्यू शांतिपूर्वक सुनें और बाकी जो साधू संत हैं, मैं चाहती हूं कि वो अपना विवेक इस्तेमाल करें। वापस वीडियो देखें कि मैंने क्या बोला है। ना मैं कभी दाऊद से मिली हूं, ना मेरा उससे कोई लेना देना है। जय भवानी।"
ममता कुलकर्णी और विक्की गोवामी साउथ अफ्रीका में कथिततौर पर डी-कंपनी के लिए काम करते थे। दावा यह तक किया जाता है कि विक्की-ममता ने शादी कर ली थी। हालांकि, इंडिया टुडे से एक बातचीत में खुद विक्की ने यह साफ़ कर दिया था कि ममता कुलकर्णी से उसकी शादी नहीं हुई। विक्की ने कहा था, "ममता कुलकर्णी सिर्फ मेरी शुभचिंतक है। मेरे कठिन समय में वह मेरे साथ खड़ी रही। लेकिन वह मेरी पत्नी नहीं है। मैंने कभी उससे शादी नहीं की।"