Satish Shah Death: मौत से 3 घंटे पहले सतीश शाह ने इस शख्स को किया था मैसेज, अब हुआ खुलासा

Published : Oct 30, 2025, 04:45 PM IST
satish shah

सार

Satish Shah Death: अभिनेता सतीश शाह का 74 साल की उम्र में हार्ट अटैक से निधन हो गया। उनकी 'साराभाई' को-स्टार रत्ना पाठक शाह ने बताया कि उन्हें मौत से 3 घंटे पहले सतीश का एक मैसेज मिला था।

पॉपुलर एक्टर और कॉमेडियन सतीश शाह का 25 अक्टूबर, 2025 को निधन हो गया। ऐसे में रत्ना पाठक शाह ने अपने 'साराभाई वर्सेस साराभाई' के को-एक्टर और खास दोस्त को याद किया। इसके साथ ही उन्होंने सतीश के साथ अपनी आखिरी बातचीत को याद किया और बताया कि सतीश ने मौत से 3 घंटे पहले उन्हें मैसेज किया था।

रत्ना पाठक का खुलासा

रत्ना पाठक ने बताया, '25 अक्टूबर को दोपहर 12:57 बजे मुझे सतीश का एक मैसेज आया, जिसमें लिखा था, 'मेरी उम्र की वजह से लोग अक्सर मुझे बड़ा समझ लेते हैं।' खुशी से झूमते हुए मैंने दोपहर 2:14 बजे उन्हें जवाब दिया कि यह आपके लिए बिलकुल सही है! बमुश्किल दो घंटे बाद, दोपहर 3:49 बजे, मुझे प्रोड्यूसर जेडी मजेठिया का एक चौंकाने वाला मैसेज आया, जिसमें लिखा था, 'सतीशभाई नहीं रहे!' पहले तो ऐसा लगा जैसे कोई मजाक कर रहा हो। जैसे-जैसे यह बात समझ में आई, यह और भी अविश्वसनीय होता गया। सतीश चला गया! एक ऐसा इंसान जो जिंदगी को और खुलकर जीने, उस पर हंसने, हर वार को सहने और मुस्कुराते हुए बाहर आने के लिए दृढ़ था, वो चला गया!'

ये भी पढ़ें..

अभिषेक बच्चन से पहले ऐश्वर्या राय का इन 6 सेलेब्स पर आया था दिल, देखें अफेयर की लंबी लिस्ट

KGF स्टार यश की नई फिल्म की रिलीज डेट कन्फर्म, जानिए कब थिएटर्स में आएगी 'टॉक्सिक'?

सतीश शाह का कैसे हुआ निधन

रत्ना पाठक और सतीश शाह ने पॉपुलर शो 'साराभाई वर्सेस साराभाई' में माया और इंद्रवदन साराभाई का किरदार निभाया था। उनकी ऑन-स्क्रीन जोड़ी और ऑफ-स्क्रीन दोस्ती लोगों को खूब पसंद आई थी। सतीश शाह का 74 साल की उम्र में 25 अक्टूबर को मुंबई में निधन हो गया। हालांकि, पहले खबरों में किडनी फेल होने का कारण बताया जा रहा था, लेकिन उनके को-एक्टर राजेश कुमार ने स्पष्ट किया कि उनके निधन का असली कारण हार्ट अटैक था। बताया जा रहा है कि दोपहर में खाना खाने के दौरान घर पर ही उनकी तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। उनके यूं चले जाने से पूरी इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ उठी है। 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Tere Ishk Mein BO Collection Day 8: फिल्म 100 करोड़ के करीब, जानिए कितनी कर ली कमाई?
Dhurandhar बनी 2025 की तीसरी सबसे बड़ी ओपनर, इन 2 फिल्मों को छोड़ बाकी सबको पछाड़ा