मंदिरा बेदी का जन्म 15 अप्रैल 1972 को कोलकाता में हुआ था। ऐसे में उनके बर्थडे के खास मौके पर उनके मड आइलैंड वाले आलीशान बंगले की इनसाइड फोटोज देखते हैं।
27
मंदिरा ने अपनी मां के साथ करीब 19 साल पहले इस घर को खरीदा था। इस बंगले में 4 बेडरूम, 5 बाथरूम, किचन के साथ एक खूबसूरत गार्डन और पूल है।
37
हालांकि, अब मंदिरा ने पति राज कौशल की मौत के बाद अपना मड आइलैंड वाला अपना आलीशान बंगला Airbnb पर उठा दिया है।
आपको बता दें अगर आप मंदिरा के इस बंगले में ठहरने का प्लान बना रहे हैं, तो आपको 1 रात के लगभग 42 हजार रुपए चुकाने पड़ेंगे।
57
मंदिरा ने इस घर को काफी खूबसूरत फर्नीचर से डेकोरेट किया है। इसके साथ ही उन्होंने इसे रॉयल तरीके से सजाया है।
67
इस तस्वीर में मंदिरा अपने किचन में दिखाई दे रही हैं। इसे उन्होंने काफी सिंपल रखा है।
77
मंदिरा के इस बंगले में एक बार में 8 लोग ही रुक सकते हैं। आपको बता दें पॉपुलर एक्ट्रेस हैं, जो 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे', 'मीराबाई नॉट आउट', जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं।