3 फ़िल्में, एक ही नाम से 2-2 बार बनीं, हर बार मिथुन चक्रवर्ती ने ही निभाया लीड रोल

Published : Apr 15, 2025, 01:25 PM ISTUpdated : Apr 15, 2025, 07:30 PM IST

मिथुन चक्रवर्ती वो बॉलीवुड स्टार हैं, जिनकी गिनती एक समय सबसे व्यस्त सितारों में होती थी। वे उन एक्टर्स में भी शामिल हैं, जिन्होंने बार-बार एक ही नाम की फिल्मों में काम किया है। जानिए उनकी ऐसी ही 3 फिल्मों के बारे में जो 2-2 बार एक ही नाम से बनीं…

PREV
17

फिल्मों के वो तीन टाइटल, जिन पर दो-दो फ़िल्में बनीं और मिथुन चक्रवर्ती ने उनमें लीड या फिर अहम् किरदार निभाया, वो हैं 'गुरु', साजिश' और 'मां कसम'।

27

सबसे पहले बात 'गुरु' की करते हैं। इस टाइटल वाली पहली फिल्म 1989 में रिलीज हुई थी।इस फिल्म का निर्देशन उमेश मेहरा ने किया था और मिथुन चक्रवर्ती के साथ इस फिल्म में श्रीदेवी, शक्ति कपूर, अमृत पाल, युनुस परवेज़ बॉब क्रिस्टो और अरुण बख्शी जैसे कलाकार नज़र आए थे। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी।

37

'गुरु' नाम से दूसरी फिल्म 2007 में आई, जो कथिततौर पर इंडस्ट्रियल टाइकून धीरूभाई अंबानी की जिंदगी से प्रेरित थी। मणि रत्नम के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अभिषेक बच्चन का लीड रोल था, लेकिन मिथुन चक्रवर्ती ने बेहद ही दमदार सपोर्टिंग रोल निभाया था। इस हिट फिल्म में ऐश्वर्या राय, आर. माधवन और विद्या बालन भी अहम् रोल में दिखे थे।

47

अब बात करते हैं दूसरे टाइटल की, जो है 'साजिश'। मिथुन चक्रवर्ती ने 'साजिश' नाम की पहली फिल्म 1988 में बतौर लीड हीरो की थी। इस फिल्म का निर्देशन राजकुमार कोहली ने किया था, जबकि फिल्म में मिथुन के अलावा राज कुमार, राज बब्बर, डिंपल कपाड़िया, अनीता राज और विनोद मेहरा जैसे कलाकार भी दिखाई दिए थे।फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई थी।

57

'साजिश' नाम से ही मिथुन चक्रवर्ती ने दूसरी फिल्म 1998 में की, जिसके डायरेक्टर सुधीर आर. नायर थे। इस फिल्म में मिथुन के साथ पूजा बत्रा, हेलन, अरुणा ईरानी, विकास भल्ला और इशरत अली का भी अहम् रोल था। यह फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी।

67

तीसरा टाइटल, जिस पर बनी दो फ़िल्में मिथुन चक्रवर्ती ने की, वह है 'मां कसम'। मिथुन दा की पहली 'मां कसम' 1985 में रिलीज हुई थी, जो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही थी। शिबू मित्रा निर्देशित इस फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती के साथ अमजद खान, दिव्या राणा, रंजीत, शरत सक्सेना, प्राण और गुड्डी मारुति जैसे कलाकार अहम् रोल में नज़र आए थे।

77

मिथुन चक्रवर्ती की दूसरी 'मां कसम' 1999 में रिलीज हुई थी, जिसके डायरेक्टर अशोक गायकवाड़ थे। इस फिल्म में मिथुन दा के साथ मिंक सिंह, गुलशन ग्रोवर, निशिगंधा वाद, हेमंत बिरजे और असरानी जैसे कलाकार नज़र आए थे। बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म भी फ्लॉप हो गई थी।

Read more Photos on

Recommended Stories