तीसरा टाइटल, जिस पर बनी दो फ़िल्में मिथुन चक्रवर्ती ने की, वह है 'मां कसम'। मिथुन दा की पहली 'मां कसम' 1985 में रिलीज हुई थी, जो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही थी। शिबू मित्रा निर्देशित इस फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती के साथ अमजद खान, दिव्या राणा, रंजीत, शरत सक्सेना, प्राण और गुड्डी मारुति जैसे कलाकार अहम् रोल में नज़र आए थे।