कम ही लोग जानते हैं कि 1942: ए लव स्टोरी 1992 की कन्नड़ फिल्म मैसूर मल्लिगे से इंस्पायर्ड थी। मैसूर मल्लिगे हिट फिल्म रही, जिसे बेस्ट कन्नड़ फीचर फिल्म का नेशनल अवॉर्ड मिला था। वहीं, 1942: ए लव स्टोरी का स्क्रीनप्ले संजय लीला भंसाली, शिव कुमार सुब्रमण्यम-विधु विनोद चोपड़ा ने मिलकर लिखा था और इसमें संगीत आरडी बर्मन का था।