शाहरुख़ खान ने बॉलीवुड में डेब्यू फिल्म 'दीवाना' से किया था, जो 1992 में रिलीज हुई थी। लेकिन इस फिल्म में उनका सपोर्टिंग रोल था। बाद में वे 'चमत्कार, 'राजू बन गया जेंटलमैन', 'दिल आशना है', 'माया मेमसाब' और 'किंग अंकल' जैसी फिल्मों में दिखे। लेकिन अभी तक वे असली पहचान के लिए तरस रहे थे।