- Home
- Entertainment
- Bollywood
- एक नाम-4 फिल्में, सभी में एक से बढ़कर एक सुपरस्टार, पर सिर्फ 1 ही दिखा पाई जलवा
एक नाम-4 फिल्में, सभी में एक से बढ़कर एक सुपरस्टार, पर सिर्फ 1 ही दिखा पाई जलवा
Aamir Khan Film Baazi 30 Years: आमिर खान की फिल्म बाजी की रिलीज को 30 साल पूरे हो गए हैं। वैसे, इस फिल्म से पहले इसी नाम 3 फिल्में और बनी थी। इनमें से एक ही फिल्म हिद हो पाई।
- FB
- TW
- Linkdin
)
आमिर खान की फिल्म बाजी की रिलीज को 30 साल पूरे हो गए हैं। बाजी 1995 में रिलीज हुई थी। आशुतोष गोवारिकर के डायरेक्शन में बनी इस एक्सन थ्रिलर फिल्म में ममता कुलकर्णी लीड एक्ट्रेस थी।
आमिर खान की फिल्म बाजी में सारी मसाला था, लेकिन फिर भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जलवा नहीं दिखा पाई। फिल्म में परेश रावल विलेन के रोल में नजर आए थे।
आपको बता दें कि आमिर खान की फिल्म बाजी से पहले इसी नाम की 3 फिल्में और बनी। इन फिल्मों में एक में देव आनंद और बाकी दो में धर्मेंद्र ने लीड रोल प्ले किया था।
1951 में बाजी नाम से पहली फिल्म बनी थी। इसमें देव आनंद ने लीड रोल प्ले किया था। गुरु दत्त के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में गीता बाली लीड रोल में थी। बताया जाता है कि बाजी 1951 की दूसरी सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म थी।
1968 में दूसरी बाजी बनी। इसमें धर्मेंद्र और वहीदा रहमान लीड रोल में थे। इनके अलावा फिल्म में हेलन, जॉनी वॉकर और रहमान थे। मोनी भट्टाचार्जी के निर्देशन में बनी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर एवरेज ही रही।
1984 में राज एन सिप्पी फिर बाजी नाम से एक फिल्म बनाई। इस फिल्म में धर्मेंद्र, रेखा, मिथुन चक्रवर्ती, रंजीता, शक्ति कपूर लीड रोल में थे। इस फिल्म का खास जलवा बॉक्स ऑफिस पर देखने को नहीं मिला।