वो फ्लॉप फिल्म, जिसकी रीमेक ने 32 साल पहले चमकाई थी शाहरुख़ खान की किस्मत
शाहरुख़ खान को 'बाजीगर' से मिली पहचान, जो हॉलीवुड की एक फिल्म की रीमेक थी। दिलचस्प बात यह है कि हॉलीवुड की यह फिल्म खुद बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही थी।
- FB
- TW
- Linkdin
)
शाहरुख़ खान आज बॉलीवुड के बेताज बादशाह हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि शाहरुख़ खान को जिस फिल्म ने रातोंरात स्टार बनाया, वह एक रीमेक फिल्म थी। जानिए उस ओरिजिनल और रीमेक दोनों फिल्मों के बारे में...
शाहरुख़ खान ने बॉलीवुड में डेब्यू फिल्म 'दीवाना' से किया था, जो 1992 में रिलीज हुई थी। लेकिन इस फिल्म में उनका सपोर्टिंग रोल था। बाद में वे 'चमत्कार, 'राजू बन गया जेंटलमैन', 'दिल आशना है', 'माया मेमसाब' और 'किंग अंकल' जैसी फिल्मों में दिखे। लेकिन अभी तक वे असली पहचान के लिए तरस रहे थे।
शाहरुख़ खान को पहला बड़ा ब्रेक फिल्म 'बाजीगर' से मिला, जिसका निर्देशन अब्बास-मस्तान ने किया था। 1993 में रिलीज हुई इस फिल्म में शाहरुख़ खान निगेटिव रोल में थे। लेकिन इसने उन्हें सुपरस्टार्स की कतार में खड़ा कर दिया था।
'बाजीगर' बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। इंटरनेट पर उपलब्ध जानकारी की मानें तो इस फिल्म का निर्माण लगभग 4 करोड़ रुपए में हुआ था, जबकि दुनियाभर में इस फिल्म ने तकरीबन 32 करोड़ रुपए की कमाई की थी, जो बजट से 8 गुना थी। शाहरुख़ खान के साथ इस फिल्म में शिल्पा शेट्टी, काजोल और दलीप ताहिल की भी अहम् भूमिका थी।
'बाजीगर' की कहानी ओरिजिनल नहीं थी, बल्कि यह हॉलीवुड की फिल्म 'A Kiss Before Dying' की आधिकारिक हिंदी रीमेक थी, जो 1991 में रिलीज हुई थी। खास बात यह है कि हॉलीवुड की फिल्म खुद इसी नाम से 1953 में पब्लिश हुए नॉवेल पर आधारित थी, जो आयरा लेविन ने लिखा था।
'अ किस बिफोर डाइंग' फिल्म का निर्देशन जेम्स डियरडेन ने किया था और इस फिल्म में मैट डायलन, सीन यंग, मैक्स वोन सिडो और डिएन लैड ने अहम् भूमिका निभाई थी।
'अ किस बिफोर डाइंग' जब रिलीज हुई तो इसे निगेटिव रिव्यू मिले थे। बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म फ्लॉप हो रही थी। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म का निर्माण 15 मिलियन डॉलर में हुआ था और इस फिल्म की कमाई 15.4 मिलियन डॉलर रही थी।