पति राज कौशल की डेथ एनिवर्सरी पर मंदिरा बेदी का छलका दर्द, पोस्ट शेयर कर बयां किया दर्द-ए-दिल

Published : Jun 30, 2023, 12:45 PM ISTUpdated : Jun 30, 2023, 12:47 PM IST
Mandira Bedi

सार

मंदिरा बेदी ने अपने पति राज कौशल के लिए एक भावुक कर देने वाला पोस्ट शेयर किया है। अब मंदिरा का यह पोस्ट देखकर फैंस काफी इमोशनल हो गए हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. एक्ट्रेस मंदिरा बेदी के पति राज कौशल की आज डेथ एनिवर्सरी है। राज का दो साल पहले 49 साल की उम्र हार्ट अटैक आने से निधन हो गया था। अब इस मौके पर मंदिरा ने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल नोट शेयर किया है। इसके साथ ही मंदिरा ने अपने पति और बच्चों के साथ कुछ यादगार तस्वीरें भी शेयर की हैं।

मंदिरा का इमोशनल नोट

मंदिरा बेदी ने अपने पोस्ट में लिखा, 'दो साल। हमें आपकी बहुत याद आती है। आपकी जिंदगी से भी बड़ी उपस्थिति को हम हमेशा मिस करते हैं। जीवन के प्रति आपका एक्साइटमेंट और आपका बेहद प्यारा दिल। हमें आपकी हर खूबी याद आती है।' इसके साथ ही मंदिरा ने एक वीडियो शेयर की है, जिसमें मंदिरा और राज की फोटोज दिखाई दे रही हैं।

 

अब मंदिरा के इस पोस्ट को देखने के बाद हर कोई इमोशनल हो गया है। जहां एक यूजर ने लिखा, 'मंदिरा हम आपके साथ हैं। आप बहुत स्ट्रांग हैं।' वहीं दूसरे ने लिखा, इस दर्द का कोई इलाज नहीं है। बस इतना कह सकते हैं कि आप अपना और बच्चों का ध्यान रखिए।'

कौन हैं राज कौशल

मंदिरा के पति राज एक पॉपुलर प्रोड्यूसर और डायरेक्टर थे। इसके अलावा राज ने एडवर्टाइजिंग इंडस्ट्री में भी काफी काम किया था। मंदिरा और राज ने एक दूसरे को डेट करने के बाद 14 फरवरी 1999 को शादी कर ली थी। मंदिरा और राज की पहली मुलाकात 1996 में मुकुल आनंद के घर पर हुई थी। मंदिरा वहां ऑडिशन देने पहुंची थीं और राज, मुकुल आनंद के असिस्टेंट के रूप में काम कर रहे थे। यहीं से दोनों के प्यार की शुरुआत हुई थी।

और पढ़ें..

'सत्यप्रेम की कथा' देखने के बाद सिद्धार्थ मल्होत्रा ने किया फिल्म का रिव्यू, पत्नी कियारा आडवाणी के लिए कह दी यह बात

PREV

Recommended Stories

कितनी है Dhurandhar के इन 7 स्टार्स की उम्र, कौन सबसे बड़ा और कौन छोटा, जानें
पलाश और स्मृति मंधाना की क्यों टली शादी, Palak Muchhal ने तोड़ी चुप्पी