Manoj Kumar की 10 सबसे खूबसूरत हीरोइनें अब दिखती हैं ऐसी, 6 की उम्र 80 के पार

Published : Apr 05, 2025, 07:24 PM IST

Manoj Kumar Heroines Then And Now Look : दिवंगत भारत कुमार उर्फ़ मनोज कुमार ने अपने 5 दशक लंबे फ़िल्मी करियर में कई खूबसूरत हीरोइनों संग फ़िल्में की थीं। तस्वीरों में देखिए उनकी 10 खूबसूरत एक्ट्रेसेस अब कैसी दिखती हैं...

PREV
110
बबिता कपूर (उम्र : 77 साल)

बबिता को मनोज कुमार के साथ 1970 में रिलीज हुई फिल्म 'पहचान' में स्क्रीन शेयर करते देखा गया था।

210
वहीदा रहमान (उम्र : 87 साल)

वहीदा रहमान ने मनोज कुमार के साथ ‘पत्थर के सनम’, ‘आदमी’ और ‘नील कमल’ जैसी फिल्मों में काम किया था। 

310
शर्मिला टैगोर (उम्र : 80)

1966 में आई फिल्म ‘सावन की घटा’ में शर्मिला टैगोर मनोज कुमार के अपोजिट नज़र आई थीं। 

410
वैजयंतीमाला (उम्र : 91 साल)

मनोज कुमार को वैजयंतीमाला के साथ 'डॉ. विद्या' (1962) और 'फूलों की सेज' (1964) जैसी फिल्मों में देखा गया था।

510
सायरा बानो (उम्र : 80 साल)

मनोज कुमार और सायरा बानो की जोड़ी 'शादी' (1962), 'पूरब और पश्चिम' (1970) और 'बलिदान' (1971) में देखने को मिली थी।

610
आशा पारेख (उम्र : 82 साल)

'अपना बनाके देखो' (1962), 'दो बदन' (1966), 'उपकार' (1967) और 'साजन' (1969) में आशा पारेख मनोज कुमार के साथ स्क्रीन शेयर करती नज़र आई थीं।

710
माला सिन्हा (उम्र : 88 साल)

मनोज कुमार और माला सिन्हा की जोड़ी कई फिल्मों में देखने को मिली। इनमें 'हरियाली और रास्ता' (1962), 'अपने हुए पराये'(1964) और 'हिमालय की गोद में' (1965) शामिल हैं।

810
जया भादुड़ी (अब बच्चन, उम्र : 76)

मनोज कुमार और जया बच्चन ने सिर्फ एक फिल्म 'शोर' में स्क्रीन शेयर की थी, जो 1972 में रिलीज हुई थी।

910
राखी गुलजार (उम्र : 77 साल)

राखी गुलजार ने 1979 में आई 'बे-ईमान' और 1989 में रिलीज हुई 'संतोष' में मनोज कुमार के साथ स्क्रीन शेयर की थी।

1010
हेमा मालिनी (उम्र : 76 साल)

1975 में आई 'संन्यासी', 1976 में आई 'दस नम्बरी' और 1981 में आई 'क्रांति' जैसी फिल्मों में हेमा मालिनी मनोज कुमार के साथ नजर आई थीं।

Recommended Stories