अक्षय कुमार की Sky Force को नहीं होने देंगे रिलीज? मनोज मुंतसिर की सीधी चेतावनी

गीतकार मनोज मुंतशिर ने फिल्म 'स्काई फोर्स' के गाने 'माये' का क्रेडिट न मिलने पर नाराजगी जताई है। उन्होंने प्रोड्यूसर्स पर कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी है। क्या होगा आगे?

एंटरटेनमेंट डेस्क । बॉलीवुड फिल्मों के गीतकार, स्क्रीन प्ले राइटर और शायर मनोज मुंतशिर ने Sky Force टीम के खिलाफ कानूना कार्रवाई करने की बात कही है। गीतकार का आरोप है कि उन्हें इस मूवी के गीत माये लिखने का क्रेडिट नहीं दिया गया है। इस बात को लेकर उन्होंन एक गुस्सा भरा ट्वीट शेयर किया है। एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर मनोज ने स्काईफोर्स के प्रोड्यसर, जियो स्टूडियोज, दिनेश विजान की मैडॉक फिल्म्स और सारेगामा ग्लोबल को कानूनी कार्रवाई की चेतावनी तक दे दी है।

मनोज मुंतसिर को इस बात पर आया गुस्सा

दरअशल जियो स्टूडियोज ने एक्स पर गाने का टीजर शेयर किया है। माये गाने को बी प्राक ने अपनी आवाज दी है। इसका म्यूजिक तनिष्क बागची ने तैयार किया है। क्लिप में गाने का क्रेडिट इन्हीं दोनों को दिया गया है, इसमें मनोज मुंतसिर का जिक्र नहीं किया गया। हालांकि, स्काई फोर्स टीम ने कैप्शन में ये टीडर मनोज को टैग किया है।

Latest Videos

कैप्शन में लिखा था, "माए - उन बहादुरों के लिए एक श्रद्धांजलि जिन्होंने अपनी मातृभूमि की रक्षा के लिए अपना सब कुछ न्यौछावर कर दिया। पेश है #माए, स्टार्स का सॉन्ग, कल। #स्काईफोर्स इस गणतंत्र सप्ताह में 24 जनवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।"

राम चरण की GAME CHANGER का अभी से बुरा हाल! पहले दिन करेगी बस इतनी कमाई?

मनोज मुंतसिर हो गए खफा

पोस्ट पर रिएक्ट करते हुए, मनोज ने लिखा, “प्लीज @jiostudios,@MaddockFilms @saregamaglobal इस पर ध्यान दें। ये गाना न सिर्फ गाया और संगीतबद्ध किया गया है, बल्कि इसे किसी ऐसे गीतकार ने लिखा है, जिसने इसमें अपना सारा खून और पसीना बहा दिया है।''
 



क्या ये एक्ट्रेस हुई Aashiqui 3 से आउट, आखिर क्या है वजह

कोर्ट में जाने की दी चेतावनी

"ओपनिंग क्रेडिट से गीतकारों का नाम हटाना प्रोड्यूसर के द्वारा हमारी बिरादरी के प्रति gross disrespect को दिखाता है। अगर इसे तत्काल ठीक नहीं किया गया, जिसमें कल रिलीज होने वाला लीड सॉन्ग भी शामिल है, तो मैं इस गाने के इस्तेमाल की परमिशन से इनकार कर दूंगा और फिक्स करूंगा कि मेरी आवाज कानून द्वारा सुनी जाए। ये ग्राउंड लेवल पर शर्म की बात है, @आईपीआरएसम्यूजिक।"

 

Share this article
click me!

Latest Videos

कैसे संत बन सकता है आज का युवा? पेड़ वाले बाबा ने बताया सबसे बड़ा रहस्य । Mahakumbh 2025
महाकुंभ 2025: तंबुओं के शहर महाकुंभ नगर
महाकुंभ 2025: विश्व के सबसे बड़े मेले में लोकगीत की धूम, गोरखपुर के कलाकार दे रहें सुर और ताल
Arvind Kejriwal: 'धोखा-धोखा और धोखा...मोदी-शाह ने 10 साल से दिया धोखा'
Akhilesh Yadav के घर में शोक की लहर, सैफई में इकट्ठा हुआ पूरा यादव परिवार