बदकिस्मत एक्ट्रेस: अधूरी रही मोहब्बत, 52 में हुई सगाई पर शादी ना हो सकी

बॉलीवुड एक्ट्रेस नंदा की ज़िंदगी प्यार और दर्द से भरी रही। मनमोहन देसाई से प्यार मिला, पर किस्मत ने साथ नहीं दिया। सगाई के बाद देसाई की मौत ने उन्हें तोड़ दिया और उन्होंने विधवा जैसा जीवन बिताया।

एंटरटेनमेंट डेस्क. वेटरन एक्ट्रेस नंदा की 86वीं बर्थ एनिवर्सरी है। 8 जनवरी 1939 को महाराष्ट्र के कोल्हापुर में जन्मीं नंदा ने बॉलीवुड की कई यादगार फिल्मों में काम किया। बताया जाता है कि वे फिल्मों में काम नहीं करना चाहती थी, लेकिन घर की माली हालत को देखकर उन्हें मजबूरी में एक्ट्रेस बनना पड़ा। शुरुआती दौर में उन्हें बहन-बेटी के रोल मिले। हालांकि, इन किरदारों से तंग आकर उन्होंने ऐसे रोल करने से मना करना शुरू हुआ। उन्हें मूवीज में लीड रोल पाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी। कई फिल्मों में काम करने के बाद भी नंदा को कभी बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड नहीं मिला। इसके साथ बिना शादी किए अपनी मोहब्बत की याद में उन्होंने विधवा जैसा जीवन गुजारा। आइए, जानते हैं नंदा की लव स्टोरी, जो बदकिस्मती से अधूरी ही रही...

फिल्म डायरेक्टर से लगाया था नंदा ने दिल

नंदा बॉलीवुड के जानेमाने डायरेक्टर मनमोहन देसाई से बेइंतहा प्यार करतीं थीं। लेकिन वे कभी अपने प्यार का इजहार नहीं कर पाईं। नंदा को देसाई भी चाहते थे लेकिन कश्मकश में रहे और आखिरकार उन्होंने किसी और से शादी कर ली। देसाई की शादी की खबर सुनकर नंदा अंदर ही अंदर टूट गई और गुमनामी के अंधेरे में खो गई। मनमोहन अपनी शादीशुदा जिंदगी में खुश थे। फिर एक दिन उनकी पत्नी का निधन हो गया। इसके बाद देसाई ने नंदा से अपने प्यार का इजहार किया। जबतक नंदा को सच्चा प्यार मिला तब तक वे 52 साल की हो गईं थीं। खबरों की मानें तो दोनों ने 1992 में सगाई की। लेकिन शायद किस्मत को कुछ और ही मंजूर था। सगाई के 2 साल बाद देसाई की घर की बालकनी से गिरने से मौत हो गई और एक बार फिर नंदा अकेली रह गईं। इस हादसे के बाद उन्होंने खुद अपने घर में कैद कर लिया। कहा जाता है कि देसाई के प्यार में उन्होंने अपनी बाकी की जिदंगी विधवा की तरह गुजारी।

Latest Videos

ये भी पढ़ें...

कौन है अक्षय कुमार की ये खूबसूरत भांजी, क्यों हो रही इसकी इतनी चर्चा?

1948 में किया था नंदा ने डेब्यू

नंदा ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट 1948 में डेब्यू किया था। कई फिल्मों में उन्होंने बाल कलाकार के तौर पर काम किया। फिल्म उन्हें बहन-बेटी और भाभी के रोल ऑफर होने लगे। काफी समय तक इसी तरह के रोल करने के बाद नंदा को लीड मिले। उन्होंने बतौर लीड एक्ट्रेस हम दोनों, कानून, जब जब फूल खिले, द ट्रेन, गुमनाम, जोरू का गुलाम, परिणीता, प्रायश्चित, असलियत, नया नशा, शोर जैसी फिल्मों में काम किया। फिल्म उन्होंने फिल्मों से दूरी बना ली। करीब 10 साल बाद नंदा ने कमबैक किया। वे प्रेमरोग, मजबूर, आहिस्ता-आहिस्ता, कौन कातिल जैसी फिल्मों में काम किया।

अब दुनिया में नहीं नंदा

नंदा ताउम्र कुंवारी रही। वे मुंबई में ही रहती थी और ज्यादा किसी से मिलती-जुलती नहीं थी। उनकी सहेलियां वहीदा रहमान, आशा पारेख, हेलन, सायरा बानो थी, जिसने वे मेल-मुलाकात करती थीं। 25 मार्च 2014 को दिल का दौरा पड़ने से नंदा की मौत हो गई।

ये भी पढ़ें...

वर्ल्डवाइड Dangal को पछाड़ने के करीब पहुंची पुष्पा 2, बस कमाने होंगे इतने करोड़

रोज सिगरेट-शराब पीने वाले Ajay Devgn की मजबूत बॉडी का ये है तगड़ा राज

 

Share this article
click me!

Latest Videos

CM योगी की इस योजना से बदल जाएगी युवाओं की तकदीर!
महाकुंभ 2025: शास्त्री ब्रिज से देखें 30 प्लाटून पुल का नजारा । Prayagraj Mahakumbh 2025
महाकुंभ 2025: 140 हलवाइयों का क्यूं हुआ शुद्धीकरण? हाथ में चिमटा-बेलन और जुंबा पर जय श्री राम
महाकुंभ 2025 में बवंडर बाबा भी आ गए, सुनिए इनकी बवाल बातें
13 साल की राखी बन गई साध्वी, महाकुंभ 2025 में 'कन्या दान'