सार

राम चरण की 'गेम चेंजर' को लेकर बॉक्स ऑफिस पर बड़ी उम्मीदें हैं, लेकिन फिल्म का प्री-रिलीज बज कमजोर बताया जा रहा है। रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म का हिंदी वर्जन 'ज़ंजीर' से भी कमजोर ओपनिंग कर सकता है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. डायरेक्टर एस.एस. राजामौली की फिल्म 'RRR' के बाद बेशक ही राम चरण देश के बड़े सुपरस्टार्स में शामिल हो गए हैं। लेकिन ऐसा लगता है कि हिंदी बेल्ट में अपनी पकड़ बनाने के लिए अभी उन्हें और मेहनत करने की जरूरत है। ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो राम चरण की अपकमिंग फिल्म 'गेम चेंजर' हिंदी बेल्ट में कुछ खास कमाल करती नज़र नहीं आ रही है। दावा यह तक किया जा रहा है कि ओपनिंग के मामले में यह फिल्म हिंदी बेल्ट में उनकी बॉलीवुड डेब्यू फिल्म 'ज़ंजीर' से भी कमज़ोर रहने वाली है।

हिंदी बेल्ट में 'गेम चेंजर' का Buzz नहीं बन सका?

कोइमोइ की रिपोर्ट में लिखा गया है कि डायरेक्टर शंकर की फिल्म 'गेम चेंजर' बॉक्स ऑफिस पर बड़ा धमाका कर सकती है। लेकिन इसका प्री-रिलीज Buzz मेकर्स के लिए चिंता का विषय हो सकता है। इस फिल्म को जितनी हाइप मिलनी चाहिए थी, वह नहीं मिल सकी। जबकि मेकर्स इसके प्रमोशन के लिए हर तरह का हथकंडा अपना चुके हैं। फिर चाहे ट्रेलर की बात हो या फिर गानों की। लेकिन सभी बेहद साधारण साबित हुआ और ऑडियंस को लुभाने में सफल नहीं हो पाए।

यह भी पढ़ें :PUSHPA 2 बनेगी देश की सबसे कमाऊ फिल्म! 33 दिन बाद मेकर्स ने खेला बड़ा माइंड गेम

 

'ज़ंजीर' से भी कमज़ोर साबित हो रही 'गेम चेंजर'

राम चरण ने 2013 में फिल्म 'ज़ंजीर' से बॉलीवुड डेब्यू किया था। अपूर्व ए. लखिया निर्देशित यह फिल्म अमिताभ बच्चन अभिनीत कल्ट क्लासिक 'ज़ंजीर' की रीमेक थी, प्रकाश मेहरा ने निर्देशित किया था और हो 1973 में रिलीज हुई थी। ओरोजिनल फिल्म सिर्फ 90 लाख रुपए में बनी थी, जबकि इसकी कमाई 17 करोड़ रुपए रही थी। वहीं, रीमेक यानी 2013 में रिलीज हुई 'ज़ंजीर' 60 करोड़ में बनी थी और वर्ल्डवाइड यह 22.14 करोड़ पर सिमट गई थी। इस फिल्म का ओपनिंग कलेक्शन 3.50 करोड़ रुपए रहा था। रिपोर्ट्स की मानें तो राम चरण की अपकमिंग फिल्म 'गेम चेंजर' के हिंदी वर्जनं का ओपनिंग कलेक्शन 2-3 करोड़ रुपए पर सिमट सकता है। 

यह भी पढ़ें : अमिताभ बच्चन की वो फिल्म, जिसके बने 7 रीमेक, सब के सब ब्लॉकबस्टर

RRR का हाल बॉक्स ऑफिस पर कैसा था?

राम चरण की पिछली फिल्म ‘RRR’ के हिंदी वर्जन ने पहले दिन 20.07 करोड़ रुपए कमाए थे, जबकि इसका लाइफटाइम कलेक्शन 274.31 करोड़ रुपए रहा था। बात ‘गेम चेंजर’ की करें तो 10 जनवरी को रिलीज होने जा रही इस फिल्म में राम चरण के साथ कियारा आडवाणी नज़र आएंगी।