क्यों दिलनवाज शेख से सारा खान बनी थी संजय दत्त की पत्नी, किसने दिया हिंदू नाम?

Published : Jul 22, 2025, 06:45 AM IST

Manyata Dutt Birthday: संजय दत्त की पत्नी मान्यता दत्त 47 साल की हो गईं हैं। उनका जन्म 1978 में मुंबई में एक मुस्लिम परिवार में हुआ था। हालांकि, वे पली बढ़ी दुबई में हैं। बता दें कि संजय की पत्नी का असली नाम मान्यता नहीं है।

PREV
18

47 साल की मान्यता दत्त का असली नाम दिलनवाज शेख है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की और इसके बाद फिल्मों में डेब्यू किया। डेब्यू करने से पहले उन्होंने अपना नाम बदलकर सारा खान रखा लिया था।

28

मान्यता दत्त ने 2008 में आई कमाल राशिद खान की फिल्म देशद्रोही में किया था। ये फिल्म कब आई और चली गई पता ही नहीं चला। फिल्म सबसे बड़ी डिजास्टर साबित हुई थी।

38

आपको बता दें कि दिलनवाज शेख से सारा खान बनीं संजय दत्त की पत्नी को मान्यता नाम प्रकाश झा ने दिया था। बता दें कि झा की फिल्म गंगाजल में मान्यता ने एक आइटम नंबर किया था।

48

मान्यता दत्त का फिल्मी करियर खास नहीं रहा। एक-दो फिल्मों में काम करने बाद मान्यता की मुलाकात संजय दत्त से एक अवॉर्ड फंक्शन हुई। मान्यता को देखते ही संजय अपना दिल हार बैठे थे।

58

संजय दत्त-मान्यता का मिलना जुलना शुरू हुआ और कुछ महीनों की डेटिंग के बाद दोनों ने शादी करने का फैसला किया। फरवरी 2008 में कपल ने गोवा में एक प्राइवेट सेरेमनी में शादी की थी। बताया जाता है कि शादी के पहले मान्यता ने हिंदू धर्म अपनाया था।

68

मान्यता दत्त ने शादी के बाद फिल्में और एक्टिंग से दूरी बना ली। शादी के 2 साल बाद कपल जुड़वां बच्चों के पेरेंट बने। उनका बेटा शाहरान और बेटी इकारा है, अब 14 साल के हो गए हैं।

78

मान्यता अब संजय दत्त प्रोडक्शन्स की सीईओ हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो मान्यता करीब 85 करोड़ की संपत्ति की मालिक हैं, जबकि पति संजय के पास 295 करोड़ की प्रॉपर्टी है।

88

संजय दत्त की पत्नी मान्यता रियल लाइफ में बेहद ग्लैमरस हैं। उनका इंस्टाग्राम पर गॉर्जियस फोटोज से भरा पड़ा है। वे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं।

Read more Photos on

Recommended Stories