Saiyaara Day 4 Collection: 'जाट', 'सिकंदर' को पछाड़ 2025 की छठी सबसे कमाऊ मूवी बनी 'सैयारा'

Published : Jul 21, 2025, 11:08 PM ISTUpdated : Jul 22, 2025, 03:12 PM IST

डायरेक्टर मोहित सूरी की फिल्म 'सैयारा' की बॉक्स ऑफिस पर तूफानी कमाई जारी है। चौथे दिन यानी सोमवार को इसने सनी देओल स्टारर 'जाट', अक्षय कुमार स्टारर 'केसरी चैप्टर 2' और सलमान खान की 'सिकंदर' को पटखनी दी। अब यह 2025 की छठी सबसे कमाऊ बॉलीवुड फिल्म है।

PREV
16

'सैयारा' ने पहले सोमवार को कितनी कमाई की?

ट्रेड ट्रैकर वेबसाइट sacnilk.com की रिपोर्ट के मुताबिक़, चौथे दिन यानी पहले सोमवार को 'सैयारा' ने लगभग 24  करोड़ रुपए का कलेक्शन किया।

26

4 दिन में 'सैयारा' ने कुल कितनी कमाई की?

4 दिन में 'सैयारा' ने भारत में में नेट 107.25 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है। इसके साथ ही इसने सनी देओल स्टारर 'जाट', अक्षय कुमार स्टारर 'केसरी चैप्टर 2' और सलमान खान की 'सिकंदर' को पीछे छोड़ दिया है और यह 2025 की छठी सबसे कमाऊ बॉलीवुड फिल्म बन गई है। 

36

'जाट', 'केसरी चैप्टर 2', 'सिकंदर; ने लाइफटाइम कितनी कमाई की?

10 अप्रैल 2025 को रिलीज हुई 'जाट' ने लाइफटाइम 89.50 करोड़, 18 अप्रैल 2025 को आई 'केसरी चैप्टर 2' ने लाइफटाइम 93.28 करोड़ और 30 मार्च 2025 को रिलीज हुई 'सिकंदर' ने 103.45 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था।

46

अभी 2025 की इन 5 फिल्मों से पीछे हैं 'सैयारा'

'सैयारा' 2025 की इन 5 फिल्मों को अभी नहीं पछाड़ पाई है: -

  • स्काई फोर्स (कमाई : 131.44 करोड़ रुपए)
  • सितारे ज़मीन पर (कमाई :160.62 करोड़ रुपए)
  • रेड 2 (कमाई :178.08 करोड़ रुपए)
  • हाउसफुल 5 (कमाई :183.3 करोड़ रुपए)
  • छावा (कमाई : 600.10 करोड़ रुपए)
56

बॉक्स ऑफिस पर 'सैयारा' का प्रॉफिट 100 फीसदी से ज्यादा

सैयारा 4 दिन में ही बॉक्स ऑफिस पर 100 फीसदी से ज्यादा के प्रॉफिट में पहुंच गई है। फिल्म का निर्माण लगभग 45 करोड़ के बजट में हुआ है। अगर इसे फिल्म की नेट कमाई से घटा दिया जाए तो इसका प्रॉफिट 62.25 करोड़ रुपए होता है, जो लागत के मुकाबले तकरीबन 138.33 फीसदी है।

66

वर्ल्डवाइड कितना हुआ 'सैयारा' का कलेक्शन

अहान पांडे और अनीत पड्डा स्टारर ‘सैयारा ने चार दिन में ओवरसीज मार्केट में ग्रॉस 23 करोड़ रुपए और भारत में ग्रॉस 128 करोड़ रुपए कमाए। कुल मिलकर वर्ल्डवाइड फिल्म का ग्रॉस कलेक्शन 151 करोड़ रुपए हो गया है। 

Read more Photos on

Recommended Stories