अजय देवगन स्टारर ‘सन ऑफ़ सरदार 2’ के बाद अपकमिंग रोमांटिक ड्रामा ‘अंदाज़ 2’ भी पोस्टपोन हो गई है। सुनील दर्शन निर्देशित यह फिल्म 1 अगस्त को रिलीज होने वाली थी। लेकिन मेकर्स ने इसे आगे बढ़ा दिया है।
KNOW
चंकी पांडे के भतीजे अहान पांडे की डेब्यू फिल्म 'सैयारा' बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई कर रही है। आलम यह है कि इसके कलेक्शन की रफ़्तार देख दूसरे फिल्मों के मेकर्स अपनी मूवी को इसके आसपास लाने से डर रहे हैं। यही वजह है कि लगातार फिल्मों का पोस्टपोन होना जारी है। दो दिन में दो फिल्मों की रिलीज डेट आगे बढ़ चुकी है। अजय देवगन स्टारर 'सन ऑफ़ सरदार 2' पहले ही 25 जुलाई से आगे बढ़ाकर 1 अगस्त पर शिफ्ट कर दी गई है। अब डायरेक्टर सुनील दर्शन ने अपनी फिल्म 'अंदाज़ 2' को एक हफ्ते के लिए पोस्टपोन कर दिया है।
'अंदाज़ 2' अब कब रिलीज होगी?
'अंदाज़ 2' 2003 में रिलीज हुई अक्षय कुमार, प्रियंका चोपड़ा और लारा दत्ता स्टारर 'अंदाज़' की सीक्वल है। फिल्म में आयुष कुमार, अकैशा और नताशा फर्नांडीज का लीड रोल है। इस फिल्म को पहले 1 अगस्त को रिलीज किया जाना था। लेकिन जैसे ही अजय देवगन की 'सन ऑफ़ सरदार 2' पोस्टपोन होकर 1 अगस्त पर शिफ्ट हुई, वैसे ही 'अंदाज़ 2' के मेकर्स ने अपनी फिल्म को एक हफ्ते आगे बढ़ाकर 8 अगस्त पर शिफ्ट कर दिया। जी हां, 'अंदाज़ 2' अब 8 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
'सैयारा' ने बॉक्स ऑफिस पर कैसी कमाई कर रही?
मोहित सूरी के निर्देशन में बनी 'सैयारा' बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई कर रही है। 18 जुलाई को रिलीज हुई इस फिल्म ने पहले दिन लगभग 21 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। दूसरे दिन फिल्म की कमाई करीब 25 करोड़ रुपए रही और तीसरे दिन फिल्म ने लगभग 34.94 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। तीन इन में फिल्म की कमाई 80.94 करोड़ रुपए हो गई है। खास बात यह है कि यशराज फिल्म्स के बैनर की इस फिल्म का निर्माण लगभग 60 करोड़ रुपए में हुआ है। यानी फिल्म तीन दिन में ही बजट रिकवर कर प्रॉफिट में पहुंच गई है। वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर तो यह 100 करोड़ क्लब में भी शामिल हो गई है। फिल्म में अहान पांडे के साथ अनीत पड्डा भी लीड रोल में हैं और दोनों की ही यह पहली हिंदी फिल्म है।
