- Home
- Entertainment
- Bollywood
- अब कहां और किस हाल में है अजय देवगन की पहली हीरोइन, क्या है हेमा मालिनी से रिश्ता?
अब कहां और किस हाल में है अजय देवगन की पहली हीरोइन, क्या है हेमा मालिनी से रिश्ता?
Ajay Devgn First Actress Madhoo: अजय देवगन अपनी फिल्म सन ऑफ सरदार 2 को लेकर लाइमलाइट में बने हुए हैं। फिलहाल मूवी की रिलीज डेट आगे बढ़ा दी गई है। इसी बीच आपको अजय की पहली हीरोइन मधु के बारे में बताने जा रहे हैं।

अजय देवगन ने फिल्म फूल और कांटे से डेब्यू किया था। 1991 में आई इस फिल्म में उनकी पहली हीरोइन मधु थी। मधु की भी ये पहली फिल्म थी। फिल्म अपनी स्टोरीलाइन और गानों की वजह से जमकर हिट हुई थी।
अजय देवगन-मधु की पहली फिल्म फूल और कांटे के डायरेक्टर कुकू कोहली थे और फिल्म को दिनेश पटेल ने प्रोड्यूस किया था। फिल्म में अजय-मधु के साथ अमरीश पुरी, आरिफ खान, सत्येद्र कपूर, अंजना मुमताज, अरुणा ईरानी थे। 3 करोड़ के बजट वाली इस फिल्म ने 12 करोड़ का कलेक्शन किया था।
बात अजय देवगन की पहली हीरोइन मधु की करें तो वे पहली ही फिल्म यानी फूल और कांटे से रातोंरात स्टार बन गई थीं। उन्हें दनादन फिल्में ऑफर होने लगी। मधु ने बॉलीवुड के साथ साउथ की फिल्मों में जमकर काम किया।
फूल और कांटे के बाद मधु फिल्म पहचान में नजर आईं। ये मूवी ठीकठाक रही। इसके बाद वे एलान, प्रेम रोग, जालिम, ब्रम्हा, जनता की अदालत, जल्लीद, दिलजले, चेहरे सहित अन्य फिल्मों में काम किया था।
मधु ने अपने करियर में कई बड़े स्टार्स के साथ स्क्रीन शेयर की। उन्होंने अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी, मिथुन चक्रवर्ती, जैकी श्रॉफ, अतुल अग्निहोत्री, नाना पाटेकर, सैफ अली खान सहित अन्य स्टार्स के साथ स्क्रीन शेयर की।
वैसे, तो मधु लगातार फिल्मों में एक्टिव हैं, लेकिन अब वे साल में एकाध फिल्मों में ही नजर आती हैं। मधु ने 1999 में शादी की और फिर फिल्मों से दूरियां बना ली। फैमिली लाइफ के कारण उन्होंने फिल्में करना कम कर दिया।
मधु ने आनंद शाह से शादी की। आनंद, जूही चावला के पति जय मेहता के कजिन भाई हैं। इस लिहाज से जूही और मधु में जेठानी-देवरानी का रिश्ता है। कपल की 2 बेटियां भी हैं।
मधु, हेमा मालिनी की थी रिश्तेदार है। वे हेमा की कजिन हैं। मधु अक्सर त्योहारों पर हेमा से मिलने उनके घर जाती हैं। कई बार दोनों को साथ में पार्टी करते भी देखा गया है।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

