2 नंबर से आ रहे थे साइबर क्राइम वाले मैसेज, शबाना आजमी ने कहा- मेरी तरफ से इन नंबरों से कोई मैसेज आए तो ना करें रिप्लाई

Published : Aug 23, 2023, 12:27 PM ISTUpdated : Aug 23, 2023, 12:46 PM IST
Shabana Azmi

सार

शबाना आजमी की ट्विटर में दिए गए नोटिस के मुताबिक, उनके परिचितों के पास एप स्टोर से परचेसिंग करने के लिए कहा गया है। ऐसे किसी मैसेज पर रिप्लाई ना करें। 

एंटरटेनमेंट डेस्क । बॉलीवुड की सीनियर एक्ट्रेस शबाना आज़मी ने साइबर क्राइम के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। उनके ट्विटर अकाउंट पर phishing attempts की कोशिश की गई है। शबाना ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। 

शबाना आज़मी के नाम से भेजे जा रहे  मैसेज

शबाना आजमी की ट्विटर में दिए गए नोटिस के मुताबिक, उनके परिचितों के पास एप स्टोर से परचेसिंग करने के लिए कहा गया है। उनकी टीम ने सोशल मीडिया पर लिखा, 'हमें ये इंफर्मेशन मिली है कि हमारे कुछ co-workers और associates को कथित तौर पर शबाना आजमी का संदेश मिला है। यह धोखाधड़ी की कोशिश है। वो हमारे सपोर्टस से परचैसिंग करने के लिए कह रहे हैं। प्लीज़ शाबाना जी की तरफ से आपके पास आए किसी भी कॉल या मैसेज पर रिप्लाई न दें। यह पूरी तरह से साइबर क्राइम है, हमने पुलिस में शिकायत कर दी है। +66987577041 और +998917811675 इस नंबर से इस तरह के मैसेज भेजे जा रहे हैं।'

 


 

शबाना आज़मी ने दर्ज कराई शिकायत 

साइबर क्राइम की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। वहीं इसमें बॉलीवुड सेलेब्रिटी के नाम से फर्जी मैसेज सेंड किए जा रहे हैं। रॉकी और रानी की प्रेम कहानी की एक्ट्रेस शबाना आज़मी के नाम से भी उनके परिचितों और सपोर्टस को कुछ फिक्स प्रोडक्ट खरीदने के लिए लगातार मैसेज भेजे जा रहे थे। जैसे ही एक्ट्रेस को इस बात की जानकारी सपोर्टिंग स्टाफ को हुई, इसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।

शबाना आजमी का वर्क फ्रंट

शबाना आजमी को आखिरी बार करन जौहर के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में देखा गया था। इसमें आलिया भट्ट और रणवीर सिंह मुख्य भूमिका में थे। फिल्म में धर्मेंद्र के साथ शबाना की केमिस्ट्री बेहद चर्चा में रही।

ये भी पढ़ें-

क्या सलमान खान की वजह से फ्लॉप हुई थी अमीषा पटेल की वो फिल्म, जानें हैरान करने वाली वजह

 

PREV

Recommended Stories

Border 2 के टीजर में दिखे ये 8 चेहरे, जानिए कितनी है उनकी उम्र, सनी देओल की हीरोइन 24 साल छोटी
Border 2 Teaser Reaction: जानें सनी देओल की फिल्म का टीजर देख क्या बोले लोग?