मिथुन चक्रवर्ती 75 साल के हो गए है! यहां हम उनकी पत्नी योगिता बाली और बच्चों के बारे में अनसुनी बातें आपको बता रहे हैं। गोद ली हुई बेटी दिशानी की कहानी भी बेहद खास है।
बॉलीवुड एक्टर और राजनेता मिथुन चक्रवती 16 जून को अपना 75 वां बर्थडे मना रहे हैं। उनकी पत्नी और बच्चे भी फिल्मी दुनिया से हैं। लेकिन लो प्रोफाइल होने की की वजह से ज्यादातर लोग उनके बारे में नहीं जानते हैं।
26
मिथुन चक्रवर्ती ने एक्ट्रेस योगिताबाली से शादी की है। दोनों की मोहब्ब्त फिल्म ‘ख्वाब’ में काम करते समय जवान हई थी। योगिताबाली ने इससे पहले किशोर कुमार से शादी की थी। हालांकि बाद में दोनों का तलाक हो गया।
36
मिथुन चक्रवर्ती और योगिता बाली के तीन बेटे मिमोह चक्रवर्ती (महाक्षय) उष्मेय चक्रवर्ती और नमाशी चक्रवर्ती हैं ।
मिथुन चक्रवर्ती और योगिता बाली ने बाद में एक बेटी को भी गोद लिया, जिसका नाम दिशानी चक्रवर्ती है।
56
एनबीटी की एक रिपोर्ट के मुताबिक कचरे के ढेर में एक बच्ची मिली थी। मिथुन ने जैसे ही अखबार में ये खबर पढ़ी तो वो उस बच्ची को गोद लेने के लिए पहुंचे थे। इसके बाद तमाम औपचारिकताएं पूरी करने के बाद उन्होंने दिशानी को गोद लिया था।
66
मिथुन के बेटे मिमोह ( महाअक्षय चक्रवर्ती ) ने टीवी एक्ट्रेस मदलशा शर्मा के साथ शादी की है।