
Mithun Son Mimoh Chakraborty Struggle Story : मिथुन चक्रवर्ती के बेटे मिमोह चक्रवर्ती ( Mimoh Chakraborty ) ने बड़ी ही साफगोई से सलमान खान की तारीफ की है। उन्होंने सुपरस्टार को इस बात का क्रेडिट दिया कि जब वे मुश्किल दौर से गुज़र रहे थे, तब सिकंदर स्टार ने उनका साथ दिया था।
डिजिटल कमेंट्री के साथ एक इंटरव्यू में मिमोह ने बताया कि साल 2015 के आसपास, “सुल्तान की शूटिंग के दौरान, सलमान ने मेरी मां ( योगिता बाली ) को बुलाया और उनसे मुझे फिल्म के सेट पर भेजने के लिए कहा। इसके बाद मिमोह वहां पहुंचे थे, सलमान सुपरस्टार की तरह रहते हैं, उनका एक अलग ही डेकोरम है। मैंने उनके साथ पूरा दिन बिताया। उन्होंने सेट पर मौजूद एक सपोर्टिंग डायरेक्टर को मेरी ओर इशारा करते हुए कहा, ‘तुम जो कर रहे हो, उसे करना मुश्किल लग रहा है, लेकिन उसे देखो, उसे तो स्ट्रगल करने का मौका भी नहीं मिल रहा है।’
मिमोह ने कहा कि मुझे अभी भी उनके शब्द याद हैं कि उन्होंने कहा था कि उसे कम से कम एक मौका तो दो।”
मिमोह ने कहा कि सलमान और अभिषेक बच्चन दोनों ने उन्हें अच्छी सलाह दी जो आज भी उनके काम आती है। उन्होंने कहा, “सलमान ने मुझे धीरज रखने के लिए कहा और उन्होंने कहा कि वह मेरे साथ खड़े रहेंगे और अवसर आएगा। अभिषेक बच्चन ने भी मुझसे यही कहा – किसी की मत सुनो, याद रखो कि तुम कौन हो।”
2023 में, मिमोह ने नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी-स्टारर जोगीरा सारा रा रा में सपोर्टिंग एक्टर के तौर पर वापसी की। इसके बाद वह 2025 की शुरुआत में तेलुगु फिल्म नेनेक्कडुन्ना में भी दिखाई दिए। नेटफ्लिक्स सीरीज खाकी: द बंगाल चैप्टर में भी मिमोह को अहम किरदार में देखा गया है।