MM Keeravaani ने पद्मश्री के ऐलान के बाद इस तरह किया रिएक्ट, नाटू-नाटू सांग से मिली ग्लोबल पहचान

भारत के चौथे सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्मश्री के ऐलान के बाद संगीतकार एमएम कीरावनी ने अपने माता-पिता और मेंटर को धन्यवाद दिया है। RRR के नाटू- नाटू सांग को  गोल्डन ग्लोब मिलने के बाद, इसे ऑस्कर के लिए नॉमिनेशन मिला है।

Rupesh Sahu | Published : Jan 26, 2023 8:15 AM IST / Updated: Jan 26 2023, 02:45 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क। गोल्डन ग्लोब विनर म्यूजिक डायरेक्टर एमएम कीरावनी ( MM Keeravaani ) को इस साल पद्म श्री पुरस्कार दिया जाएगा । इस मौके पर उन्होंने अपने माता-पिता, और मेंटर कवितापु सीतान्ना ( Kavitapu Seethanna) और कुप्पला बुलिस्वामी नायडू (Kuppala Bulliswamy Naidu ) को सम्मान दिया है।

माता-पिता और मेंटर को दिया धन्यवाद

भारत के चौथे सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्मश्री के ऐलान के बाद संगीतकार एमएम कीरावनी ने अपने माता-पिता और मेंटर को धन्यवाद दिया है। एसएस राजामौली की फिल्म आरआरआर में दिखाए गए अपने सांग नाटू- नाटू के लिए भारत का पहला गोल्डन ग्लोब प्राप्त करने के बाद, इस गाने को ऑस्कर का नॉमिनेशन मिला है।

कीरावनी ने ट्वीट कर जताई खुशी

संगीतकार ने ट्वीट किया, "इस मौके पर मेरे माता-पिता और कवितापु सीतान्ना गरु से लेकर कुप्पला बुलीस्वामी नायडू गरु तक मेरे सभी गुरुओं को नमन है । बता दें कि एमएम कीरावनी की नाटू- नाटू को बेस्ट ओरिजिनल सांग में ऑस्कर के लिए नॉमिनेशन किया गया है।

 



हिंदी फिल्मों में दिए यादगार गीत

म्यूजिक डायरेक्टर एमएम कीरावनी लंबे समय से फिल्म इंडस्ट्री में बेहतरीन धुनें बना रहे हैं। उन्होंने एमएम क्रीम नाम से म्यूज़िक भी तैयार किया है। तू मिले दिल खिले (क्रिमिनल, 1995), गली में आज चांद निकला (जख्म, 1998) और ओ साथिया (साया, 2003) सहित कई फेमस हिंदी सांग में म्यूजिक दिया है। एमएम कीरावनी ने सुर (2002) और जिस्म (2003) और इस रात की सुबह नहीं, पहेली जैसी फिल्मों के लिए भी संगीत तैयार किया है। एसएस राजामौली की फिल्म बाहुबली और आरआरआर की रिलीज के बाद से एमएम कीरावनी को म्यूजिक इंडस्ट्री का बादशाह कहा जाने लगा है।

कीरवानी  की फिल्मी यात्रा 1987 में शुरू हुई  थी, जब उन्होंने  म्यूजिक डायरेक्टर   के चक्रवर्ती और सी राजमणि को एक फिल्म में असिस्ट किया, जिसमें उनके पिता के भाई - वी विजयेंद्र प्रसाद - पटकथा लेखक थे।

ये भी पढ़ें- 
पठान को लेकर खेला माइंड गेम क्या साबित होगा फायदे का सौदा, जानें इन 10 फिल्मों के HIT होने का फंडा

 

Share this article
click me!