मोहम्मद रफी ने सबसे ज्यादा गाने दिग्गज एक्टर शम्मी कपूर के लिए गाए। उन्होंने शम्मी के लिए 190 गाने गाए। उनकी जोड़ी को बॉलीवुड की सबसे यादगार और मशहूर जोड़ी माना जाता है। मोहम्मद रफी जब शम्मी कपूर के लिए गाना गाते थे, तब लगता था कि वो किसी और की नहीं बल्कि शम्मी की ही आवाज हो। मोहम्मद रफी ने शम्मी कपूर की फिल्म 'जंगली', 'चाइना टाउन', 'तीसरी मंजिल', 'ब्रहमचारी', 'कश्मीर की कली', 'प्रिंस', 'तुमसा' 'नहीं देखा', 'दिल देके देखो', 'दिल तेरा दीवाना', जैसी फिल्मों में गाना गाया है।