TV TRP REPORT: TMKOC को इस शो ने पछाड़ा, जानें टॉप 10 में किन शोज ने मारी बाजी
TRP List Week 29: साल 2025 के 29वें हफ्ते की टीआरपी रिपोर्ट सामने आ गई है। इस बार इस लिस्ट में काफी फेर बदल देखने को मिला है। ऐसे में आइए जानते हैं कि इस लिस्ट में किन टॉप 10 शोज का नाम है।

अनुपमा
रूपाली गांगुली का शो 'अनुपमा' एक बार फिर टीआरपी लिस्ट में पहले नंबर पर आ गया है। ऐसे में इस शो को 2.3 रेटिंग मिली है। शो में इस समय अनुपमा और राही के बीच चल रहा डांस कॉम्पिटिशन लोगों को खूब पसंद आ रहा है।
ये रिश्ता क्या कहलाता है
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' को इस बार 2.1 रेटिंग के साथ टीआरपी लिस्ट में दूसरी पोजीशन मिली है। लोगों को मायरा और अभीरा का ट्रैक काफी पसंद आ रहा है।
तारक मेहता का उल्टा चश्मा
कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की टीआरपी में काफी गिरावट देखने को मिली है। इस हफ्ते शो को 1.9 रेटिंग के साथ तीसरी पोजीशन मिली है।
लाफ्टर शेफ 2
कलर्स टीवी का शो 'लाफ्टर शेफ 2' का आखिरी एपिसोड 27 जुलाई को दिखाया गया। इस शो के विनर एल्विश यादव और करण कुंद्रा बने हैं। ऐसे में लोगों ने आखिरी एपिसोड को खूब पसंद किया और इसे चौथे स्थान पर बैठा दिया। इस शो को 1.9 रेटिंग मिली है।
उड़ने की आशा
'उड़ने की आशा' को टीआरपी लिस्ट में 1.7 रेटिंग के साथ पांचवा स्थान मिला है।
तुम से तुम तक
पॉपुलर शो 'तुम से तुम तक' ऑन एयर होते ही टीआरपी लिस्ट में धमाल मचाने लगा है। इस शो को 1.7 रेटिंग के साथ छठा स्थान मिला है। आपको बता दें इस शो में शरद केलकर लीड एक्टर के रूप में नजर आ रहे हैं।
मंगल लक्ष्मी और मंगल लक्ष्मी-लक्ष्मी का सफर
इस लिस्ट में मंगल लक्ष्मी को सातवां और मंगल लक्ष्मी-लक्ष्मी का सफर को 1.6 रेटिंग के साथ आठवां स्थान मिला है।
झनक
वहीं झनक टीआरपी में टॉप पर आने के लिए तड़प रहा है। इस शो को 1.5 रेटिंग के साथ 9वां स्थान मिला है।
वसुधा
टीवी शो 'वसुधा' को 10वीं पोजीशन मिली है। वहीं इसे 1.5 रेटिंग मिली है।