Published : Jul 31, 2025, 11:57 AM ISTUpdated : Jul 31, 2025, 12:11 PM IST
Kiara Advani Affairs: कियारा आडवाणी 31 जुलाई को 33 साल की हो गई हैं। उन्होंने 2014 में फिल्म फगली से करियर की शुरुआत की थी। इन 11 सालों में उनका नाम कई सेलेब्स से जुड़ा। ऐसे में आइए जानते हैं सिद्धार्थ से पहले किन सेलेब्स को कियारा डेट कर चुकी हैं।
कियारा आडवाणी का सबसे पहले मोहित मारवाह से नाम जुड़ा था। दरअसल कियारा ने मोहित मारवाह की फिल्म से अपने करियर की शुरुआत की थी। इस दौरान दोनों की दोस्ती हुई और फिर दोनों एक-दूसरे को डेट करने लगे थे। दोनों 2 साल तक रिलेशनशिप में भी रहे, लेकिन फिर अचानक उनका ब्रेकअप हो गया। वहीं दोनों के अलग होने का कारण किसी को नहीं पता है।
25
मुस्तफा बर्मावाला
मोहित मारवाह से अलग होने के बाद कियारा आडवाणी का दिल मुस्तफा बर्मावाला पर आया। दोनों करीब एक साल तक रिलेशनशिप में रहे। उन्हें अक्सर साथ में स्पॉट किया जाता था, लेकिन फिर उन्होंने एक-दूसरे से मुंह मोड़ लिया। आपको बता दें मुस्तफा बर्मावाला निर्देशक अब्बास बर्मावाला के बेटे हैं। वो एक फिल्म करने के बाद इंडस्ट्री से ही गायब हो गए।
35
वरुण धवन
इसके बाद कियारा आडवाणी का नाम वरुण धवन से जुड़ा। हालांकि, दोनों ने ही इन खबरों को अफवाह बताया था। यहां तक कि कियारा इन बातों से काफी नाराज भी हो गई थीं।
फिर कियारा की मुलाकात सिद्धार्थ मल्होत्रा से हुई। फिल्म 'शेरशाह' की शूटिंग के समय दोनों काफी क्लोज आ गए और एक-दूसरे को डेट करने लगे। वहीं इस फिल्म में भी दोनों की केमेस्ट्री ने लोगों का दिल जीत लिया था। हालांकि, उन्होंने इस रिश्ते को सबसे छुपाकर रखा।
55
कियारा आडवाणी-सिद्धार्थ मल्होत्रा ने कब की शादी?
फिर कई सालों तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद सिद्धार्थ ने कियारा को शादी के लिए प्रपोज किया। इस दौरान कियारा ने भी हां कर दी और दोनों ने साल 2023 में एक-दूसरे से शादी कर ली। इस शादी में उनकी फैमिली और फ्रेंड्स ही मौजूद थे। वहीं हाल ही में दोनों एक बेटी के पेरेंट्स बने हैं। हालांकि, अभी तक उन्होंने उसके नाम का खुलासा नहीं किया है।