'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' अपने नए सीजन के साथ वापस आ गया है। मिहिर-तुलसी की 38वीं सालगिरह पर नए किरदार और ट्विस्ट देखने को मिले। जहां अंगद मुसीबत में होगा, वहीं परिधि किसी और से प्यार करने लगेगी। ऐसे में मिहिर का गुस्सा तुलसी पर फूटेगा।
एंटरटेनमेंट डेस्क. 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' 29 जुलाई, 2025 से शुरू हो गया है। शो के पहले एपिसोड में मिहिर, तुलसी, करण, नंदिनी, शोभा जैसे पुराने किरदार देखने को मिले। वहीं परिधि, अंगद और ऋतिक जैसे कुछ नए किरदारों से भी दर्शकों का परिचय कराया गया। शो के पहले एपिसोड में दिखाया गया कि पूरा परिवार मिहिर और तुलसी की 38वीं शादी की सालगिरह मनाने के लिए इकट्ठा होता है।
'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' का पहला ट्विस्ट
अब शो में दिखाया जाएगा कि मिहिर खूबसूरत आउटफिट पहनकर पार्टी में आता है। इस बीच, तुलसी उस ब्लाउज में फिट नहीं हो पाती है, जिसे पहनकर उसने पार्टी में जाने का फैसला किया था, क्योंकि उसका वजन बढ़ गया है। ऐसे में परिधि उससे कहती है कि वो अपना ध्यान नहीं रखती है। इसके बाद तुलसी दूसरी साड़ी पहनकर पार्टी में आती है। सभी यह देखकर हैरान रह जाते हैं कि उसने नई साड़ी नहीं पहनी है, लेकिन मिहिर खुशी से उसका हाथ थाम लेता है। फिर कहानी में पहला ट्विस्ट तब आता है, जब सभी केक काटने वाले होते हैं, तो अंगद (रोहित सुचांती) तुलसी को फोन करता है और घबराई हुई आवाज में उसे पुलिस स्टेशन आने को कहता है। यह सुनकर तुलसी हैरान रह जाती है। फिर जब तुलसी वहां जाती है, तब वो अंगद को पुलिस के साथ देखती है। अंगद को ऐसी हालत में देखकर वो चौंक जाती है, लेकिन बाद में उसे पता चलता है कि अंगद और उसके दोस्त का एक्सीडेंट हो गया था, जिसमें उन्होंने एक ट्रैफिक आइलैंड को नुकसान पहुंचाया था। हालांकि, पुलिस से बात करने के बाद, तुलसी अंगद को घर लेकर जाती है। इस दौरान अंगद के चेहरे के हाव भाव बदले होते हैं, जिससे तुलसी को लगता है कि अंगद उससे कुछ छुपा रहा है।
ये भी पढ़ें..
Old is Gold: Mohammed Rafi के 8 रोमांटिक सॉन्ग, आज भी उतने ही हिट
'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' का दूसरा ट्विस्ट
फिर दूसरा ट्विस्ट तब आता है, जब तुलसी के घर लौटने के बाद मिहिर उससे कहता है कि वो परिधि को अपने दोस्त के बेटे से शादी के लिए मिलवाना चाहता है। हालांकि, परिधि ऐसा करने से मना कर देती है। यहां तक कि वो गुस्सा होकर पार्टी छोड़कर अपने कमरे में चली जाती है। फिर जब तुलसी उसे मनाने के लिए जाती है, तो उसके मुंह से निकल जाता है कि वो किसी और से प्यार करती है। वहीं आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि तुलसी यह सारी बातें मिहिर को बताएगी। यह सब सुनकर मिहिर भड़क जाएगा और तुलसी को ही खरी खोटी सुनाने लगेगा। ऐसे में देखना खास होगा कि इन तूफानों का सामना तुलसी कैसे करेगी और आने वाले एपिसोड में कहानी में क्या-क्या ट्विस्ट देखने को मिलेंगे।
