अहान पांडे का YRF डेब्यू कोविड के कारण रद्द हो गया था। वहीं जब ये बात उन्हें पता चली तो उनका बुरा हाल हो गया था। फिर उन्होंने मोहित सूरी की 'सैयारा' से डेब्यू कर सफलता पाई।

एंटरटेनमेंट डेस्क. मोहित सूरी की फिल्म 'सैयारा' से बॉलीवुड में डेब्यू करने के बाद से अहान पांडे काफी चर्चा में हैं। हाल ही में मोहित सूरी ने खुलासा किया कि अहान पहले 'सैयारा' नहीं बल्कि किसी और फिल्म से डेब्यू करने वाले थे, लेकिन जब वो फिल्म बंद हो गई तो वो बुरी तरह से टूट गए थे।

इस वजह से लोग उड़ा रहे थे अहान पांडे का मजाक

मोहित सूरी ने कहा, 'अहान असल में सात साल से वाईआरएफ के साथ काम कर रहे थे। पहले उन्हें एक बड़ी फिल्म से लॉन्च किया जाना था, लेकिन कोविड की वजह से ये प्रोजेक्ट कैंसिल कर दिया गया, क्योंकि जैसा कि आप जानते हैं कि उस समय इंडस्ट्री के हालात काफी बदल गए थे। ऐसे में रातों-रात उनका घमंड और गुरूर खत्म हो गया। वही बच्चा जो सबको बता रहा था कि उसे वाईआरएफ लॉन्च करेगा, उसका दिल बुरी तरह से टूट गया था। लोग उससे कहने लगे थे कि तुम तो वाईआरएफ द्वारा लॉन्च किए जाने की डींगे मार रहे थे, अब क्या?'

ये भी पढ़ें..

71st National Film Awards: विक्रांत मैसी के लिए भविष्यवाणी, ये एक्ट्रेस दावेदारों में सबसे आगे

अहान पांडे को कैसे मिली 'सैयारा'

मोहित सूरी ने आगे कहा, 'मुझे याद है कि कोविड के बाद आदि सर (आदित्य चोपड़ा) ने उन्हें फोन किया था और कहा था कि उन्हें उनकी प्रतिभा पर विश्वास जरा भी कम नहीं हुआ है, लेकिन अगर वो चाहें तो YRF स्टूडियो के बाहर भी मौके तलाश सकते हैं। हालांकि, अहान जिद पर अड़े रहे कि उन्हें सिर्फ वाईआरएफ ही लॉन्च कर सकता है, और यह काम कर गया।' आपको बता दें अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म 'सैयारा' ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दी है। मोहित सूरी द्वारा निर्देशित यह रोमांटिक ड्रामा फिल्म 18 जुलाई, 2025 को रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने सिर्फ 12 दिनों में 200 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार करने के बाद, अब 300 करोड़ रुपए के क्लब में शामिल होने की ओर जा रही है। फिल्म को देखने के बाद लोग अहान पांडे और अनीत पड्डा के बीच की केमिस्ट्री की जमकर तारीफ कर रहे हैं। इसके साथ ही फिल्म ने अपने नाम कई रिकॉर्ड भी किए हैं।