मां बनने से पहले अजय देवगन की ऑनस्क्रीन बेटी इशिता दत्ता ने खरीदा नया घर, गृह प्रवेश करते हुए शेयर की VIDEO

Published : May 30, 2023, 02:59 PM IST
Ishita Dutta

सार

इशिता दत्ता ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर बताया है कि उन्होंने एक नया घर खरीद लिया है। अब इस खबर को सुनने के बाद इशिता को लोग जमकर बधाई दे रहे हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस इशिता दत्ता और उनके पति वत्सल सेठ जल्द ही पेरेंट्स बनने वाले हैं। पेरेंट्स बनने से पहले कपल ने एक नया घर खरीदा है। इस बात की जानकारी इशिता ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर दी है। इस वीडियो में इशिता ट्रेडिशनल लुक में नए घर की गृह प्रवेश की पूजा करते हुए नजर आ रही हैं।

पूजा अर्चना करती दिखीं इशिता

इस वीडियो को शुरुआत में इशिता गृह प्रवेश के लिए तैयार होती हुई नजर आ रही हैं। इसके बाद वो अपनी रसोई में कलश रखते हुए भी दिखाई दे रही हैं, जिसे हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार शुभ माना जाता है। फिर वो अपनी पूरी फैमली के साथ नए घर में पूजा करते हुए नजर आती हैं।

 

इशिता ने इस वीडियो को शेयर कर लिखा, 'नई शुरुआत। मेने इस खूबसूरत साड़ी को गृह प्रवेश पर पहना था।'

यूजर्स दे रहे इशिता को बधाई

अब इशिता के इस वीडियो को देखने के बाद लोग उनकी सुंदरता की तारीफ कर रहे हैं और उन्हें नया घर खरीदने की शुभकामनाएं दे रहे हैं। जहां एक फैन ने लिखा, 'आपको नया घर खरीदने के लिए बहुत-बहुत बधाई। आप साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही हैं।' वहीं दूसरे ने लिखा, आप इंडियन लुक में बेस्ट लगती हैं। ये तो डबल सेलिब्रेशन का समय।'

इशिता जल्द बनने वाली हैं मां

इशिता बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेसेस में से एक हैं। उन्होंने 'दृश्यम' और 'दृश्यम 2' जैसी फिल्मों में काम किया है। इस फिल्म में वो अजय देवगन की बेटी के रोल में नजर आई थीं। फिल्म में इशिता की एक्टिंग को काफी ज्यादा पसंद किया गया था। वहीं इशिता की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने 2017 में बॉलीवुड एक्टर वत्सल सेठ से शादी की थी। शादी के 6 साल बाद कपल पहली बार पेरेंट्स बनने वाला है।

PREV

Recommended Stories

बाहुबली के भल्लालदेव ने Akshay Kumar के साथ की 2 फिल्में, इन 7 हिंदी मूवी में आए नजर
अक्षय खन्ना के करियर की 5 सबसे कमाऊ फिल्में, सभी 100 करोड़ पार