Swatantra Veer Savarkar: वीर सावरकर की बायोपिक पर विवाद, इस दावे पर भड़के नेताजी सुभाषचंद्र बोस के वंशज

रणदीप हुड्डा ने पिछले दिनों ही सोशल मीडिया पर 'स्वातंत्र्यवीर वीर' सावरकर का टीजर शेयर किया है, जिसमें नेताजी सुभाषचंद्र बोस के अलावा खुदीराम बोस और भगत सिंह का उल्लेख भी किया गया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. आजादी की लड़ाई के अप्रतिम योद्धा विनायक दामोदर सावरकर (Vinayak Damodar Savarkar) की जिंदगी पर बनी फिल्म ‘स्वातंत्र्यवीर सावरकर’ (Swatantra Veer Savarkar) इसके टीजर रिलीज के साथ ही विवादों में घिर गई है। नेताजी सुभाषचंद्र बोस (Netaji Subhash Chandra Bose) के वंशजों ने फिल्म के मेकर्स को फटकार लगाई है। उन्होंने रणदीप हुड्डा स्टारर इस फिल्म में किए गए दावे का विरोध किया है, जिसके तहत नेताजी सुभाषचंद्र बोस को स्वतंत्रता की लड़ाई लड़ने की प्रेरणा वीर सावरकर से मिली थी।

रणदीप हुड्डा ने शेयर किया ‘स्वातंत्र्यवीर सावरकर’ का टीजर

Latest Videos

हाल ही में फिल्म का टीजर रिलीज हुआ है। खुद रणदीप हुड्डा ने फिल्म का टीजर ट्विटर पर शेयर किया था और लिखा था, "ब्रिटिश द्वारा मोस्ट वांटेड इंडियन। नेताजी सुभाषचंद्र बोस, भगत सिंह और खुदीराम बोस जैसे क्रांतिकारियों के प्रेरणास्रोत। कौन थे वीर  सावरकर? उनकी सच्ची कहानी जानिए। पेश हैं स्वातंत्र्यवीर सावरकर के रूप में रणदीप हुड्डा।" इतना ही नहीं, टीजर के अंदर भी इस टैगलाइन का इस्तेमाल किया गया है कि सुभाषचंद्र बोस, खुदीराम बोस और भगत सिंह ने आजादी की लड़ाई लड़ने की प्रेरणा वीर सावरकर से ली थी।

सुभाष चंद्र बोस के वंशजों ने रिएक्शन में क्या कहा?

रणदीप हुड्डा द्वारा और फिल्म के अंदर किए गए दावे पर प्रतिक्रिया देते हुए सुभाष चंद्र बोस के वंशज चंद्र कुमार बोस ने एक इंटरव्यू में कहा, "नेताजी सुभाष चंद्र बोस सिर्फ दो लोगों से प्रेरित थे। एक आध्यात्मिक गुरु स्वामी विवेकानंद और दूसरे स्वतंत्रता संग्राम सेनानी देशबंधु चितरंजन दास, जो कि उनके पॉलिटिकल मेंटर थे। इन दो लोगों के अलावा मुझे नहीं लगता कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस किसी और स्वतंत्रता संग्राम सेनानी से इंस्पायर थे।"

अलग थी वीर सावरकर और नेताजी की विचारधारा

चंद्र कुमार बोस ने आगे वीर सावरकर की तारीफ़ की और कहा, "सावरकर महान पर्सनैलिटी, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी थे। लेकिन सावरकर की विचारधारा और नेताजी की विचारधारा में जमीन-आसमान का अंतर था। इसलिए मुझे इस बात का कोई कारण समझ नहीं आता कि नेताजी सावरकर की विचारधार को फॉलो क्यों करेंगे? उन्होंने तो असल में सावरकर का विरोध किया था।"

नेताजी सुभाष चंद्र बोस साम्प्रदायिकता के खिलाफ थे?

चंद्र कुमार बोस नेताजी सुभाष चंद्र बोस के परपोते हैं। उन्होंने अपनी बात रखते हुए यह भी कहा कि नेताजी ने अपने एक लेख में यह साफतौर पर लिखा है कि वे आजादी की लड़ाई में सावरकर और मोहम्मद अली जिन्ना से कोई उम्मीद नहीं रख सकते। वे कहते हैं, "उन्होंने यह भी कहा है कि हिंदू महासभा और मोहम्मद अली जिन्ना से देश के स्वतंत्रता संग्राम में कोई उम्मीद नहीं की जा सकती। नेताजी बेहद सेक्युलर नेता थे। वे सांप्रदायिक लोगों का विरोध करते थे। दोनों भाइयों शरद चंद्र बोस और नेताजी सुभाष चंद्र बोस द्वारा साम्प्रदायिकता का पुरजोर विरोध किया गया था। इसलिए आप यह उम्मीद कैसे कर सकते हैं कि नेताजी सावरकर को फॉलो करते थे? सेलुलर जेल जाने से पहले सावरकर भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के क्रांतिकारी थे। वे भारत की स्वतंत्रता चाहते थे, लेकिन बाद में बदल गए थे।"

इसी साल रिलीज होगी फिल्म ‘स्वातंत्र्यवीर सावरकर’

'स्वातंत्र्यवीर सावरकर' में रणदीप हुड्डा ने वीर सावरकर का किरदार निभाया है। फिल्म का निर्देशन महेश मांजरेकर ने किया है। फिल्म में अंकिता लोखंडे और अमित सियाल जैसे अभिनेताओं ने भी अहम भूमिका निभाई है। फिल्म इसी साल सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

और पढ़ें…

साउथ के सुपरस्टार का ऐसा लुक कि पहचानना हुआ मुश्किल, कन्फ्यूज लोग बोले- मैंने सोचा बाबा रामदेव

गौहर खान ने डिलीवरी के बाद 10 दिन में घटा लिया 10 किलो वजन

रोल के लिए किसी ने वजन बढ़ाया तो किसी ने घटाया, इन 9 सेलेब्स का ट्रांसफॉर्मेशन देख पहचानना भी हुआ मुश्किल

Share this article
click me!

Latest Videos

ठहाके लगाकर हंसी फिर शरमा गईं IAS Tina Dabi, महिलाओं ने ऐसा क्या कहा जो गुलाबी हो गया चेहरा
'गौतम अडानी गिरफ्तार हों' Rahul Gandhi ने PM Modi पर लगाया एक और बड़ा आरोप
UP By Election Exit Poll: उपचुनाव में कितनी सीटें जीत रहे अखिलेश यादव, कहां चला योगी का मैजिक
जेल से बाहर क्यों है Adani? Rahul Gandhi ने सवाल का दे दिया जवाब #Shorts
PM Modi Guyana Visit: 'नेताओं का चैंपियन'... मोदी को मिला गुयाना और डोमिनिका का सर्वोच्च सम्मान