IPL में शुभमन गिल के खराब परफॉर्मेंस के बाद लोगों ने किया सारा अली खान को ट्रोल, बोले- सारा दीदी पनौती हैं

Published : May 30, 2023, 11:57 AM IST
Sara Ali Khan

सार

सारा अली खान हाल ही में IPL का फाइनल मैच देखने पहुंचीं थीं। यहां पर लोगों ने जैसे ही सारा को देखा, वैसे ही वो उन्हें ट्रोल करने लगे।

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान और IPL टीम गुजरात टाइटंस के क्रिकेटर शुभमन गिल अपने रूमर्ड रिलेशनशिप की वजह से सुर्खियों में हैं। दोनों को अक्सर एक साथ स्पॉट किया जाता है। हालांकि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कहा जा रहा है कि शुभमन और सारा ने एक-दूसरे को सोशल मीडिया पर अनफॉलो कर दिया है। इस बीच बीती रात सारा आईपीएल का फाइनल मैच देखने पहुंचीं, ऐसे में वहां मौजूद लोग उन्हें ट्रोल करने लगे।

ट्रोलर्स के निशाने पर सारा अली खान

दरअसल, आईपीएल का फाइनल मैच शुभमन गिल की टीम गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच था। ऐसे में सारा अली खान अपनी अपकमिंग फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' के को-स्टार विक्की कौशल के साथ इस मैच को देखने पहुंची थीं। इस बीच शुभमन गिल फाइनल मैच में अच्छा परफॉर्म नहीं कर पाए और जल्दी आउट हो गए। यह देखकर लोग सारा को खरी खोटी सुनने लगे।

लोगों ने सारा पर लगाए इल्जाम

लोग सारा पर इल्जाम लगाते हुए कहने लगे कि वो इस मैच को देखने पहुंची थीं। इसलिए शुभमन जल्दी आउट हो गए। यहां तक की फैंस बीच स्टेडियम में 'सारा दीदी बेवफा हैं...' के नारे तक लगाने लगे। वहीं सोशल मीडिया पर भी लोग तरह-तरह से रिएक्ट कर रहे हैं। जहां एक यूजर ने लिखा, 'सारा आज शुभमन गिल की बैटिंग देखने आई और वो जल्दी आउट हो गया। यह सब सारा की वजह से ही हुआ है।' दूसरे ने लिखा, 'सारा की वजह से ही गुजरात टाइटंस हार गई।' वहीं तीसरे ने कहा, 'सारा दीदी पनौती हैं।'

शुभमन के बयान से हुई थी डेटिंग की अफवाह तेज

सारा और शुभमन की डेटिंग की अफवाह तब तेज हुई जब शुभमन एक पॉपुलर पंजाबी चैट शो में गए। इस दौरान उनसे पूछा गया कि क्या वो सारा को डेट कर रहे हैं? इस पर शुभमन ने कहा, 'शायद'। उसके बाद जब शुभमन से पूछा गया, 'सारा का सारा सच बताइए'। तो क्रिकेटर ने शरमाते हुए कहा, 'सारा दा सारा सच बोल दिया। शायद हां, शायद न।' इसके बाद से लोग दोनों के रिलेशनशिप पर चर्चा करने लगे।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Dhurandhar ने भारत में 200 CR का आंकड़ा किया पार, देखें अक्षय खन्ना की मूवी का हर दिन का कलेक्शन
Dhurandhar देखने पहुंचे Allu Arjun, ऋतिक के शॉकिंग रिएक्शन के बाद पुष्पा के रिव्यू का इंतजार