नसीरुद्दीन शाह ने पीएम नरेंद्र मोदी पर साधा निशाना, कहा- मुगलों को अपमानित नहीं किया जाना चाहिए

Published : May 29, 2023, 08:29 PM ISTUpdated : May 29, 2023, 08:50 PM IST
Naseeruddin Shah Taj Divided by Blood

सार

नसीरुद्दीन शाह ने कहा हमारे यहां प्रधानमंत्री आगे बढ़ते हैं और इस तरह ( बजरंगबली की जय बोलकर ) की बातें कहते हैं और फिर भी वह हार जाते हैं। इसलिए, मुझे उम्मीद है कि यह खत्म हो जाएगा ।

एंटरटेनमेंट डेस्क । बॉलीवुड एक्टर नसीरुद्दीन शाह ( Naseeruddin Shah ) ने पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ हमला बोला है । उन्होंने कर्नाटक चुनाव का जिक्र करते हुए कहा कि इलेक्शन कमीशन वोट के लिए धर्म का इस्तेमाल करने वाले पॉलीटिशियन के लिए एक मूक दर्शक बना हुआ है। शाह ने कहा कि अगर एक मुस्लिम नेता ने "अल्लाहु अकबर" कहकर करके वोट मांगा होता तो भारी बवाल मच गया होता । 

पीएम मोदी  पर बोला हमला

नसीर ने उम्मीद जताई लोगों को बांटने वाला रिलीज़न कार्ड एक दिन "मिट जाएगा", नसीरुद्दीन शाह ने पीएम को निशाने पर लेते हुए कहा ​​​​कि मोदी ने इसे अपने फेवर में इस्तेमाल करने की कोशिश की लेकिन हार गए।

इलेक्शन कमीशन को लिया आड़े हाथों 

नसीरुद्दीन शाह ने कहा कि “मेरा मतलब है कि इलेक्शन कमीशन कितना रीढ़विहीन है ? जो एक शब्द भी बोलने की हिम्मत नहीं करता। अगर कोई मुस्लिम नेता होता जो कहता, 'अल्लाह हू अकबर बोल के बटन दबाओ', तो हंगामा खड़ा हो गया होता ।

उन्होंने कहा, हमारे यहां प्रधानमंत्री आगे बढ़ते हैं और इस तरह ( बजरंगबली की जय बोलकर) की बातें कहते हैं और फिर भी वह हार जाते हैं। इसलिए, मुझे उम्मीद है कि यह खत्म हो जाएगा । लेकिन इस समय निश्चित रूप से इस समय चरम पर है। यह इस सरकार द्वारा खेला गया एक बहुत ही क्लेवर कार्ड है और इसने काम किया है। देखते हैं कि यह कब तक काम करना जारी रखता है ।

मुगलों का इस तरह  किया सपोर्ट

नसीरुद्दीन शाह कहना कि यह "चिंताजनक" है कि कैसे कला के जरिए जनता के बीच इस्लामोफोबिया फैलाया जा रहा है। सीनियर एक्टर पिछले 9 सालों से सत्तारूढ़ बीजेपी सरकार के मुखर आलोचक रहे हैं, उन्होंने कहा कि मुसलमानों के खिलाफ नफरत को "चतुराई" से टैप किया जा रहा है और यह "फैशनेबल" बन गया है।  नसीरुद्दीन शाह कहते हैं कि मुगलों को महिमामंडित करने की जरूरत नहीं है, लेकिन उन्हें अपमानित नहीं किया जाना चाहिए ।

नसीरुद्दीन शाह का वर्क फ्रंट

नसीरुद्दीन शाह ने बॉलीवुड में एक लंबी पारी खेली है।    एक्टर इस समय ZEE5 के ताज: रीगन ऑफ रिवेंज में मुगल सम्राट अकबर का किरदार निभा रहे हैं।

PREV

Recommended Stories

धुरंधर से पहले देखें ये 5 सबसे वायलेंट फिल्में, चौथे वाली देख खड़े होंगे रोंगटे
कितनी है Dhurandhar के इन 7 स्टार्स की उम्र, कौन सबसे बड़ा और कौन छोटा, जानें