
एंटरटेनमेंट डेस्क. पलक तिवारी (Palak Tiwari) इन दिनों मालदीव में वेकेशन एन्जॉय कर रही है। छुट्टियां मनाते उन्होंने कुछ फोटोज अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। शेयर की फोटोज में देखा जा सकता है कि पलक नीले रंग की बिकिनी में पूल में बैठी है और उनके सामने एक बड़ी सी फ्लोटिंग ट्रे में ढेर सारा नाश्ता रखा है। उनके बाल बंधे हुए है और चेहरे पर हल्की सी मुस्कान है। उनका ओवरऑल लुक काफी खूबसूरत दिख रहा है। उन्होंने फोटोज शेयर कर लिखा- ब्रेकफास्ट के साथ फ्लोटिंग कर रही हूं। हालांकि, पलक का नाश्ता देखकर लोगों ने कमेंट्स करना शुरू कर दिया और पूछने लगे- इसमें से तुम कितना खा पाओंगी।
पलक तिवारी को इसलिए किया जा रहा ट्रोल
चूंकि पलक तिवारी दुबली-पतली हैं, एक ने उनकी फोटोज देखकर उनसे मजाक में पूछा- आपने इसमें से कितना खाया? एक ने पूछा- कितना खा लोगी। वहीं, कुछ ने पलक की खूबसूरती की भी तारीफ की। एक ने लिखा- गॉर्जियस तो दूसरा बोला- ब्यूटीफुल। एक ने पलक को देखकर को कहा- बहुत हॉट। एक बोला-सेक्सी। इसी तरह कईयों ने दिल और आग लगाने वाली इमोजी भी शेयर की।
किसी का भाई किसी की जान में नजर आईं थीं पलक तिवारी
आपको बता दें कि हाल ही में आई सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान में पलक तिवारी नजर आईं थीं। इस फिल्म के बाद पलक ने जमकर लाइमलाइट बंटोरी। हालांकि, फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं कर पाई। 100 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म में सलमान के साथ पूजा हेगड़े लीड रोल में थी। यह एक मल्टी स्टारर फिल्म थी, जिसे फरहाद सामजी ने डायरेक्ट किया था।
मां के साथ इक्वेशंस पर की थी पलक तिवारी ने बात
हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में पलक तिवारी ने अपनी मां श्वेता तिवारी के साथ अपने समीकरण के बारे में बताया। उन्होंने कहा- लोगों की यह धारणा है कि मेरी मां वास्तव में बहुत अच्छी हैं। वह मुझे बहुत कुछ करने देती है। वह बहुत समझदार है और समय के साथ है। लेकिन वह एक टिपिकल देसी आंटी भी है। वह ऐसी है कि- 20 रुपए नहीं है मेरे पास, अपने खुद के 20 रुपए लेके आओ। पलक ने यह भी खुलासा किया कि उन्हें अभी भी चीजें खरीदने के लिए अपनी मां से परमीशन लेनी पड़ती है। उन्होंने कहा- लोग सोचते हैं कि मैं कमा रही हूं, अपनी बेस्ट लाइफ जी रही हूं। अगर मुझे खुद से कुछ खर्च करना है तो मुझे मॉम को फोन करके, उससे ओटीपी लेना पड़ता है। फिर वह कहती है- 'क्यों, कितने खर्चे रही है?'
ये भी पढ़ें...
सिर्फ 2 चीजें खाकर रणदीप हुड्डा ने घटाया 26 Kg वेट, आप ना करें ट्राय
Flop प्रभास की Adipurush ने मारा शानदार शॉर्ट, सुनकर घूमा सबका माथा
एक्टिंग के इश्क ने छुड़वाया था शाहिद कपूर के पापा का TOP क्लास करियर
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।