बेटी की इस हरकत की वजह से मनोज बाजपेयी को आती है शर्म, एक्टर ने खुद किया खुलासा

Published : May 29, 2023, 01:01 PM IST
Manoj Bajpayee

सार

मनोज बाजपेयी ने हाल ही में खुलासा किया कि उनकी बेटी अवा को हिंदी नहीं आती है और इस वजह से वो शर्मिंदा हो जाते हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड एक्टर मनोज बाजपेयी ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अपनी बेटी अवा के बारे में बात की। इस दौरान उन्होंने खुलासा किया कि उनकी बेटी को हिंदी नहीं आती है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें अपनी बेटी की PTM में जाकर टीचर की डांट सुननी पड़ती है।

मनोज बाजपेयी ने सुनाया 'बागी 2' के सेट का किस्सा

मनोज बाजपेयी कहते हैं, 'अवा पहली बार 'बागी 2' में मेरे सेट पर आई थी। अहमद खान ने उसका स्वागत किया, उसने एक सीन के लिए एक्शन भी कहा। वहां पर उसे खूब लाड़ प्यार किया गया जा रहा था। उसके बाद वो मेरी वैन में आई और बोली, 'टाइगर श्रॉफ कहां हैं?' ये बड़ी अपॉर्चुनिस्ट है। हिंदी-विंदी सीख नहीं रही है, लेकिन हिंदी फिल्मों के एक्टर इसके पसंदीदा हैं।'

मनोज ने बेटी की हरकत को बताया शर्मनाक

मनोज ने बातचीत के दौरान खुलासा किया कि कैसे अवा को हिंदी भाषा न जानने के लिए हर समय डांट पड़ती है। इस बारे में उन्होंने आगे कहा, 'वो पूरी अंग्रेज है। उसे इसे लेकर डांट पड़ती रहती है, फिर भी वो नहीं बोलती है। यह सोचिए की उसकी हिंदी टीचर क्या कहती होंगी। एक बार पीटीएम में उसकी टीचर ने हमसे कहा, 'मनोज जी, यह क्या है, यह जानकर मुझे बहुत खुशी हुई कि आपकी बेटी मेरी क्लास में है, लेकिन वो हिंदी नहीं बोलती है। वो कहती हैं, 'मुझे हिंदी आती है'। मैंने कहा, 'बताओ तुम्हारे पापा का नाम क्या है?' और उसने जवाब दिया, 'मेरा पापा...' यह मेरे लिए शर्मनाक है।'

मनोज बाजपेयी ने एक्ट्रेस नेहा से साल 2006 में शादी की थी। शादी के पहले उनका नाम शबाना रजा था। दोनों की मुलाकात नेहा की डेब्यू फिल्म 'करीब' के बाद हुई थी। आपको बता दें मनोज जल्द ही वेब सीरीज 'द फैमिली मैन 3' में दिखाई देंगे।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

DHARMENDRA की प्रेयर मीट में इमोशनल दिखीं हेमा और दोनों बेटियां, 9 PHOTO में देखें कौन-कौन पहुंचा?
कौन सी हैं साल 2025 की वो 6 फिल्में, जिन्होंने ओपनिंग वीक में की बंपर कमाई