
एंटरटेनमेंट डेस्क. मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) और अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) की रिलेशनशिप किसी के छुपी नहीं है। दोनों ही अक्सर एक-दूसरे की फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं। इसी बीच मलाइका ने अर्जुन की एक सेमी न्यूड फोटो अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर की, जिसे देखने के बाद सोशल मीडिया पर बवाल मच रहा है। बता दें कि मलाइका ने अर्जुन की जो फोटो शेयर की है, उसमें वह बिना कपड़ों के नजर आ रहे हैं और सोफे पर बैठकर अंगडाई ले रहे हैं। उन्होंने अपने प्राइवेट पार्ट को कुशन से कवर कर रखा है। मलाइका ने फोटो शेयर कर लिखा- मेरा लेजी ब्वॉय। अर्जुन की फोटो पर मलाइका को जमकर ट्रेल किया जा रहा है। हालांकि, अपनी गर्लफ्रेंड के बचाव में अर्जुन भी आगे आए और मुंहतोड़ जवाब दिया।
मलाइका अरोड़ा का पड़ी गालियां
मलाइका अरोड़ा को अर्जुन कपूर की सेमी न्यूड फोटो शेयर करने पर खूब ट्रोल किया जा रहा है। एक ने मजे लेते हुए लिखा- उसका ब्वॉय इतना बड़ा हो गया। एक बोला- कोई नंगा आदमी ही होगा बॉलीवुड का। एक बोला- गलिया खाने का शौक है इन्हे, फिर हमें ट्रोलर कहते हैं। एक ने पूछा- अंडर आर्म्स के बाल दिखाने के लिए फोटो डाली है क्या? एक ने लिखा- चलो मलाइका के तीन बेटे हो गए। एक बोला- इनका सिर्फ आर पार वाला प्यार है घपाघप। एक अन्य ने लिखा- अर्जुन अपने कपड़े पहनना भूल गए और मलाइका ने हड़बड़ी में उनकी तस्वीर पोस्ट कर दी। एक ने गुस्से में लिखा- हांस, इतना आलसी है कि चड्डी पहनने का टाइम है इसलिए फिल्म भी कोई नहीं दे रहा है। एक बोला- अंधा प्यार दोनों को जिस एक दिन आंखे खुल जाएगी और फिर ब्रेकअप। मलाइका को ट्रोल होता देख अर्जुन कैसे चुप बैठ सकते हैं। उन्होंने ट्रोल करने वालों तो मुंहतोड़ जवाब दिया। पहले उन्होंने मलाइका की पोस्ट पर दिलवाला इमोजी शेयर किया फिर अपनी इंस्टा स्टोरी पर पोस्ट शेयर कर लिखा- अटेंशन की जगह शांति बनाए रखे और चुपाचाप आगे बढ़ते जाए।
एक-दूसरे को लंबे समय से डेट कर रहे मलाइका-अर्जुन
अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा एक-दूसरे को लंबे समय से डेट कर रहे हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू में मलाइका ने अर्जुन के साथ अपनी शादी को लेकर भी बात की थी। उन्होंने इशारों-इशारों में बताया था कि दोनों जल्द ही शादी करने की प्लानिंग कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें...
एक्टिंग के इश्क ने छुड़वाया था शाहिद कपूर के पापा का TOP क्लास करियर
अच्छा हुआ सनी देओल ने ठुकार दी ये 8 फिल्में, नहीं तो लगता FLOP का दाग
क्या अल्लू अर्जुन संग माइंड गेम खेल रहे प्रभास, 'पुष्पा' को देंगे झटका