लाल आंखों वाला बैग टांगे दिखे अक्षय कुमार, इसे खरीदने जाएंगे तो गंवा बैठेंगे अपनी एक महीने की सैलेरी

Published : May 30, 2023, 09:27 AM ISTUpdated : May 30, 2023, 09:43 AM IST
akshay kumar spotted carries led display bag

सार

Akshay Kumar Spotted With Led Display Bag. अक्षय कुमार हाल ही में एयरपोर्ट पर नजर आए। उनके लुक के साथ सबकी निगाहें उनके बैग पर पड़ी, जो उन्होंने अपनी पीठ पर टांग रखा था। इस छोटे से बैग की कीमत हैरान करने वाली है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. अक्षय कुमार (Akshay Kumar) अपनी अदाकारी के साथ अपने लुक और स्टाइल के लिए पहचाने जाते है। बीती शाम अक्षय एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए। इस दौरान उनका लुक कैजुअल नजर आया। उन्होंने ब्लैक टी-शर्ट और ट्राउजर पहना हुआ था। अक्की ने सफेद जूते और गॉगल्स के साथ अपने लुक को कंप्लीट किया था। वहीं, इस मौके पर उनकी पीठ पर एक बैग टंगा नजर आया, जिसने सबसे ज्यादा ध्यान खींचा। काले रंग के बैग में लाल रंग की एलईडी लाइट लगी हुई और इसका शेप उल्लू की तरह था। इस बैग की कीमत जानकर किसी के होश उड़ सकते हैं। आपको बता दें कि अक्षय अपनी अपकमिंग फिल्म ओएमजी 2 की शूटिंग पूरी मुंबई लौटे थे। उन्होंने एयरपोर्ट पर फोटोग्राफर्स को पोज दिए।

इतनी है Akshay Kumar के बैग की कीमत

एयरपोर्ट पर अक्षय कुमार जो बैग टांगे नजर आए उसकी कीमत की बात करें तो यह करीब 35000 रुपए का है। देखा जाए तो आम आदमी यदि इस बैग को खरीदने जाएगा तो उसे अपनी महीनेभर की सैलेरी गवांनी पड़ेगी। रिपोर्ट्स की मानें तो अक्षय के इस बैग की 9000 रुपए से शुरू होती है और इसकी अधिकतम कीमत 35000 रुपए है। अक्षय के बैग पर एक ने कमेंट करते हुए लिखा- वो बैग नहीं है उसमें राज कुंद्रा बैठा मास्क लगाकर शिल्पा शेट्टी वाला। अक्षय के बैग की कीमत सुनकर एक बोला- इतना तो मेरा बैंक बैलेंस ही नहीं है। एक ने ताना मारते हुए लिखा 35 हजार बहुत ज्यादा नहीं है, करोड़ों कमा रहे हैं यह लोग। एक ने मजे लेते हुए लिखा- यह बैग तो मार्केट में 2000 रुपए में मिल रहा है।

OMG 2 की शूटिंग में बिजी अक्षय कुमार

पिछले साल से लेकर अभी तक अक्षय कुमार ने एक भी हिट फिल्म नहीं है। 2022 में आई उनकी 4-5 फिल्में बॉक्स ऑफिस पर औंधें मुंह गिरी। वहीं, इस साल आई उनकी फिल्म सेल्फी भी खास कमाल नहीं कर पाई। रिपोर्ट्स की मानें तो अक्षय फिलहाल अपनी फिल्म ओएमजी 2 की शूटिंग कर रहे हैं। हाल ही में उन्होंने उत्तराखंड में अपनी इसी फिल्म की शूटिंग का शेड्यूल पूरा किया। इस दौरान उनके केदारनाथ पहुंचने की फोटोज भी वायरल हुईं थीं।

 

ये भी पढ़ें...

इम्प्रेसिव है जेनिफर विंगेट की कातिलाना अदाएं, घायल करते हैं 10 Looks

सिर्फ 2 चीजें खाकर रणदीप हुड्डा ने घटाया 26 Kg वेट, आप ना करें ट्राय

Flop प्रभास की Adipurush ने मारा शानदार शॉर्ट, सुनकर घूमा सबका माथा

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Dhurandhar ने भारत में 200 CR का आंकड़ा किया पार, देखें अक्षय खन्ना की मूवी का हर दिन का कलेक्शन
Dhurandhar देखने पहुंचे Allu Arjun, ऋतिक के शॉकिंग रिएक्शन के बाद पुष्पा के रिव्यू का इंतजार