रिपोर्ट्स की मानें तो प्रभास और कृति सेनन अभिनीत आदिपुरुष का निर्माण 600 करोड़ रुपए से ज्यादा की लागत में हुआ है। फिल्म 16 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। लेकिन इसके पहले ही इसकी कमाई को लेकर चर्चा शुरू हो गई है।
एंटरटेनमेंट डेस्क. प्रभास (Prabhas) स्टारर 'आदिपुरुष' (Adipurush) का उनके फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस बीच बड़ी खबर यह सामने आ रही है कि फिल्म ने रिलीज से पहले ही 420 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई कर ली है। बताया जा रहा है कि फिल्म ने यह कमाई OTT और अकेले तेलुगु भाषा के थिएट्रिकल राइट्स से की है। रिपोर्ट्स के मुताबिक़, फिल्म के तेलुगु थिएट्रिकल राइटस आंध्रप्रदेश और तेलंगाना राज्य के लिए काफी मोटी रकम में बिके हैं।
कितने में बिके ‘आदिपुरुष’ के OTT और थिएट्रिकल राइट्स?
एक रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से लिखा है, "आदिपुरुष के थिएट्रिकल राइट्स तेलुगु बोलने वाले 2 राज्यों के लिए लगभग 170 करोड़ रुपए में बिके हैं। यह सिंगल पॉइंट डील है, जिसके बारे में जल्दी ही आधिकारिक एलान किया जाएगा।" इससे पहले पिछले साल फिल्म के OTT राइट्स को लेकर खबर आई थी। कहा जा रहा है कई फिल्म के सभी भाषाओं के OTT राइट्स नेटफ्लिक्स ने खरीदे हैं। दावा किया गया था कि प्रोड्यूसर्स और OTT प्लेटफॉर्म के बीच यह डील करीब 250 करोड़ रुपए है। अगर ये दोनों ही ख़बरें सही हैं तो फिल्म रिलीज से पहले ही लगभग 420 करोड़ रुपए कमा चुकी है। अब इसे अपना बजट निकालने के लिए लगभग 180 करोड़ कमाने हैं।
16 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी ‘आदिपुरुष’
बात फिल्म की करें तो 'तान्हाजी : द अनसंग वॉरियर' जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके ओम राउत इसके निर्देशक हैं और टी-सीरीज ने इस फिल्म का निर्माण किया है। फिल्म में प्रभास भगवान राम, कृति सेनन माता सीता, सनी सिंह लक्ष्मण, देवदत्त नागे हनुमान, सैफ अली खान रावण और वत्सल सेठ इंद्रजीत के रोल में नजर आएंगे। फिल्म का टीजर पिछले साल दिवाली के मौके पर रिलीज किया गया था, जिसमें रावण के गेटअप और हनुमान के लुक और ड्रेस और VFX को लेकर विवाद छिड़ा था। फिल्म पर बैन तक की मांग उठने लगी थी। बाद में मेकर्स ने इसकी रिलीज डेट 12 जनवरी 2023 से पोस्टपोन कर 16 जनवरी 2023 कर दी। इस फिल्म का निर्माण लगभग 600 करोड़ रुपए से ज्यादा के बजट में हुआ है।, जिसका ट्रेलर हाल ही में सामने आया और लोगों को पसंद भी आया।
और पढ़ें …
साउथ के सुपरस्टार का ऐसा लुक कि पहचानना हुआ मुश्किल, कन्फ्यूज लोग बोले- मैंने सोचा बाबा रामदेव